ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़राज्यहरियाणा

17 वर्ष की सेवा पूर्ण कर ग्राम सचिव राजेंद्र मेहरा पंचायत विभाग से हुए सेवानिवृत

संघर्ष समिति व ब्लॉक स्टाफ ने किया सम्मानित

 

महेंद्रगढ़, 31 जुलाई (बिरदी चंद गोठवाल)

सर्व अनुसूचित जाति संघर्ष समिति के तत्वावधान में संघर्ष समिति के महासचिव एवं कबीर सामाजिक उत्थान संस्था, दिल्ली के प्रमुख सलाहकार बिरदी चंद गोठवाल व अन्य पदाधिकारियों द्वारा बुचौली निवासी ग्राम सचिव राजेंद्र प्रसाद मेहरा को उनकी 17 वर्ष की खण्ड विकास एवं पंचायत विभाग, नारनौल से बेदाग सर्विस पूर्ण करने के बाद सेवानिवृत्ति के अवसर पर खण्ड कार्यालय परिसर, महेंद्रगढ़ में फूलमाला और पगड़ी पहनाकर व बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया और संघर्ष समिति की ओर से उनके उज्जवल भविष्य, लम्बी उम्र, स्वस्थ व सुखमय दाम्पत्य जीवन की शुभ कामना की गई । वहीं स्टाफ के बीडीओ नवदीप, सहायक धर्मपाल चौहान, एसइपीओ मोहनलाल, लेखाकार रूपेश, पंकज पटवारी व सभी ग्राम सचिवों द्वारा जलपान की उचित व्यवस्था कर ग्राम सचिव राजेंद्र प्रसाद मेहरा को सम्मानपूर्वक विदा किया और इनके मिलनसार मधुर संबंधों तथा सफलतापूर्वक की गई बेदाग सर्विस की कार्यशैली की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया, वहीं सरपंचों ने भी इनके कार्य की प्रशंसा करते हुए बधाई दी । मौके पर परिजनों द्वारा अपने निवास पर सेवानिवृत्ति के अवसर पर मित्रों व मेहमानों के लिए साधारण जलपान की ही व्यवस्था की गई ।

         इस अवसर पर भारतीय सामाजिक परिवर्तन संघ के सचिव सुमेर सिंह गोठवाल, संघर्ष समिति के ब्लाक सचिव हजारीलाल खटावला, हरिराम सिरोहा, सूबेदार रामभरोस भीम, मनोज कुमार जी, महेश कुमार, खेतड़ी से असिस्टेंट बीडीपीओ बाबूलाल जोरासिया, लेक्चरर नवनीत मैहरा, साल्हावास से बीडीओ राहुल मैहरा आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button