खेलदेशब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़हरियाणा
मनु भाकर ने इतिहास रच कर दुनियां मे भारत का मान बढ़ाया! सरपंच अतेंद्र यादव

नारनौल 29 जूलाई (सतीश कुमार)
नारनौल विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ओर प्रबुद्ध समाजसेवी सरपंच अतेंद्र यादव ने ओलम्पिक विजेता मनु भाकर को बधाई देते हुए कहा है कि मनु भाकर ने इतिहास रचते हुए भारत का नाम दुनिया मे रोशन किया है ओर भविष्य मे भी वो अपनी प्रतिभा के दम पर कई इतिहास रचेगी! सरपंच अतेंद्र यादव ने कहा कि मनु भाकर के अभिभावक भी बधाई के पात्र है जिन्होने अपनी बेटी की प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए उसके आत्मविश्वास को डिगमगाने नहीं दिया! उन्होंने कहा कि मनु भाकर ने केवल अपनी मेहनत के दम पर ये इतिहास रच दिया!