ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़राजनीतिहरियाणा

नारनौल जोड़ो संकल्प यात्रा कल पटीकरा से शुरू होकर सायं 4 बजे नारनौल में करेगी प्रवेश-प्रदीप यादव वरिष्ठ कांग्रेसी नेता

 

नारनौल 27 जूलाई (सतीश कुमार)

 

नारनौल से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ओर प्रबुद्ध समाजसेवी प्रदीप यादव एडवोकेट द्वारा शुरू की गई नारनौल जोड़ो संकल्प यात्रा कल 28 जुलाई को सुबह 9 बजे गांव पटीकरा से शुरू होंगी और इसके बाद कादीपुरी, नीरपुर, सुराणा, गुवानी, जाट गुवाना, दुबलाना, खत्रीपुर, खासपुर, खामपुरा, सिहमा, मित्रपुरा, मेई एवं आखिर मे 4 बजे नारनौल शहर पहुंचेगी।

          *इस यात्रा का सभी गांवों मे जोरदार स्वागत हो रहा है। नारनौल के उज्ज्वल विकास के लिए शुरू की गई इस यात्रा में “हरियाणा मांगे हिसाब” के तहत जनता को भाजपा के 10 वर्षो के शासनकाल की विफलता को भी उजागर किया जा रहा है।*

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button