LIVE TVदेशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
मां आशापुरा जैन सेवा संस्था बालोतरा वर्ष 2024-25 कार्यकारिणी गठन

ब्यूरो चीफ संतोष कुमार गर्ग बालोतरा राजस्थान
संस्था की मीटिंग शांतिलाल चोकसी की अध्यक्षता में आयोजित हुई मीटिंग में गत वर्ष की कार्यवाही गतिविधियां प्रस्तुत कि एवं अनुमोदित किया गया शांतिलाल चौकसी की अध्यक्षता में सर्व सहमति से 2024-25 निर्विरोध सर्वसहमती से जवेरीलाल मेहता को अध्यक्ष मनोनीत किया गया तथा उपाध्यक्ष रमेश सिंघवी गादेवीवाला मंत्री ललित R छाजेड़ कोषाध्यक्ष दौलतराज कटारिया सिंघवी सहमंत्री आकाश भंडारी संगठन मंत्री अल्केश कटारिया सिंघवी को पदाधिकारी सर्व सहमति से बनाए गए सभी पदाधिकारी को हार्दिक बधाई देकर
आगामी विशाल भक्ति संध्या दिनांक 3 अक्टूबर 2024 को आयोजित करने का निर्णय लिया गया जिसमें प्रसादी लाभार्थी चौकसी परिवार एवं भक्ति प्रायोजक प्रभा किशोर जी सिंघवी
रमेश जी सिंघवी (गादेवीवाला)
जवेरीलाल जी मेहता
अल्केश सिंघवी परिवारों के नाम आये सभी भक्त परिवार की मंडल के सदस्यों ने अनुमोदना की एवं सभी को धन्यवाद दिया।

Subscribe to my channel


