LIVE TVब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़व्यापारशिक्षाहरियाणा
प्रधानमंत्री कोशल विकाश योजना के तहत बिनोद श्यामपुरिया एम बी जी ट्रक फैक्ट्री में छात्रों ने भ्रमण किया
आज राजकीय उच्च विद्यालय दादरी ,के छात्रों ने बिनोद श्यामपुरिया एम बी जी संदुख , कूलर , अलमारी , ट्रंक , फर्नीचर फैक्ट्री में प्रधानमंत्री कोशल विकाश योजना के तहत बिनोद श्यामपुरिया एम बी जी ट्रक फैक्ट्री में छात्रों ने भ्रमण किया

सतनाली 24 जुलाई (विनोद कुमार)
आज राजकीय उच्च विद्यालय दादरी ,के छात्रों ने बिनोद श्यामपुरिया एम बी जी संदुख , कूलर , अलमारी , ट्रंक , फर्नीचर फैक्ट्री में प्रधानमंत्री कोशल विकाश योजना के तहत बिनोद श्यामपुरिया एम बी जी ट्रक फैक्ट्री में छात्रों ने भ्रमण किया ।
फैक्ट्री संचालक श्री विनोद श्यामपुरिया ने छात्रों एवं अध्यापक श्री पवन कुमार जी एवं अन्य स्टॉप को तिलक लगाकर , पटका पहनकर, व प्रशंसा पत्र देकर सभी छात्रों को सम्मानित किया और छात्रों ने अलग अलग प्रकार से समान बनाते हुए देखा। जैसे मिग वेल्डिंग ,स्पॉट वेल्डिंग आर्क वेल्डिंग गैस वेल्डिंग शीट मेटल संबंधित सामान बनाते हुए , स्प्रे पेंट करते हुए देखा ,अलमारी प्रेस से अलमारी बनाने का कार्य करने बारे सिखा , फाइबर कूलर बनाते हुए देखा और विभिन्न प्रकार के अलग-अलग प्रकार के सामान बनाते हुए सभी विद्यार्थियों ने देखा । और छात्रों वअध्यापकों ने फैक्ट्री में बने हुए सामान के बारे में बहुत ही अच्छा बताया । इन विद्यार्थियों के साथ अध्यापक श्री पवन कुमार जी एवं अन्य मौजूद रहे।