खैरथल- तिजाराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

खैरथल-तिजारा, 23 जुलाई। मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्र सिंह यादव ने जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली।

बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन, सम्भावित मौसमी बीमारियों की रोकथाम, बिजली, पानी, सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं की सूचारू रूप से आपूर्ति, केंद्र की विभागीय फ्लैगशिप योजना एवं समीक्षा बैठकों की अनुपालना रिपोर्ट, सम्पर्क पोर्टल आदि की वर्तमान स्थिति एवं प्रगति की विभागवार समीक्षा की।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने विभिन्न विभागों द्वारा वृक्षारोपण अभियान के तहत लगाए गए पौधारोपण की प्रगति की समीक्षा की तथा लगाए गए सभी पौधों की जिओ टेग करने के लिए कहा। उन्होंने बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए भूमि चिन्हिकरण और आवंटन जैसे कार्यों की समीक्षा कर बजट घोषणाओं से संबंधित विभागों के अधिकारी उपखंड अधिकारीयों से समन्वय कर अपने क्षेत्र की बजट घोषणाओं की नियमित स्वयं भी समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार पूर्णतया प्रतिबद्ध है और उच्च स्तर पर इसका नियमित फीडबैक लिया जाता है।

बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव, कोषाधिकारी सुरेश कुमार बंसल, शिक्षा अधिकारी राजकुमार जैन, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग धर्मेंद्र यादव, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग बाबूलाल माली, अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग मनोज गंगावत, उपनिदेशक श्रम विभाग राकेश चौधरी, कृषि, विभाग, जलदाय विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button