खेलदेशब्रेकिंग न्यूज़
Trending

अजमेर हैरिटेज रन का प्रोमो रन आयोजित हुआ

फिटनेस एवेयरनेस के लिए 29 को आयोजित होगा अजमेर हैरिटेज रन का पहला एडिशन, मॉर्निंग मॉस्किटोस क्लब व इन्वेंटिव इवेंट मैनेजमेंट के संयुक्त तत्वावधान और द डेजर्ट स्पोर्ट्स के सहयोग से हो रहा आयोजन!

अजमेर शहर को फिटनेस फीक बनाने एवं पेड़ों से दोस्ती का ध्येय लेकर त्रिमूर्ति मॉर्निंग मॉस्किटोस क्लब व इन्वेंटिव इवेंट मैनेजमेंट और अजमेर रनर के संयुक्त तत्वावधान और द डेजर्ट स्पोर्ट्स के सहयोग से अजमेर हैरिटेज रन का आयोजन किया जा रहा है। 29 सितंबर को अजमेर शहर में रन का पहला एडिशन का आयोजन होगा जिसमें बड़ी संख्या में रनर्स भाग लेंगे। – इसी कड़ी में रविवार को मॉर्निंग मॉस्किटोस क्लब ने चंद्रलेखाई स्टेडियम में प्री- रन – फिटनेस कैंप का आयोजन किया। इस रन कैंप में सभी उम्र के प्रतिभागियों ने व्यायाम, योग और अन्य फिटनेस गतिविधियों में हिस्सा लिया। मॉर्निंग मॉस्किटोस क्लब के सदस्य  मोनिल टाक के नेतृत्व एवं उनके साथियों के सहयोग से रेणु चौधरी, विद्या टिकयानी और डॉ. प्रदीप यादव ने इस फिटनेस कैंप को लीड किया।

मॉर्निंग मॉस्किटोस क्लब के सदस्य अजय, तरुण, नन्दलाल शर्मा, डॉ कुणाल, सौरभ, राजीव, और दीपेंद्र ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर 29 सितंबर को अजमेर हैरिटेज रन का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन तीन कैटेगरी में होगा, जिसमें 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 3 किलोमीटर की रन में शहर के विभिन्न हिस्सों से धावक हिस्सा लेंगे। रन का मकसद शहर में फिटनेस एवेयरनेस के साथ साथ हरियाली को बढ़ावा देना भी है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन का पहला संस्करण है, जिसमें बड़ी संख्या में रनर्स के हिस्सा लेने की उम्मीद की जा रही है|

Dr Pradeep Yadav

Reporter Jaipur Rajasthan

Dr Pradeep Yadav

Reporter Jaipur Rajasthan

Related Articles

Back to top button