अपराधब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़हरियाणा

सरपंच ने कटवायें हरे पेड़ अभी तक अधिकारियों ने नहीं की कार्रवाई

*वन कर्मियों को व प्रशासन को कई बार की शिकायत*  *लेकिन अभी तक नहीं हुई कोई कार्रवाई*

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा

 

महेंद्रगढ़ 17 जुलाई

महेंद्रगढ़ के गांव डेरोली जाट मैं शिकायतकर्ता रोहतास व ग्रामवासियों का कहना है कि हमारे गांव में बनी से नानगवास वाले रास्ते में खेल ग्राउंड पिपली के पास सिहमा वाले रास्ते पर जोहड़ जो हरे भरे पेड़ थे वह पेड़ सरपंच प्रतिनिधि रणवीर सिंहs/o श्री स्वर्ग ईश्वर सिंह द्वारा , ग्यारसी लाल जाति हरिजन से कटवायें गए हैं। वहां पर जिस जगह से वृक्ष उखाड़े गए हैं वहां पर ग्राम पंचायत द्वारा जोहड़ खुदवाया गया व खेल ग्राउंड, बनवाया एक चबूतरा, टिन सेड, बाथरूम, यह गंदे पानी कि सिविल लाइन का निर्माण किया गया है उपरोक्त पक्ष ने कहा ।सरपंच वह सरपंच प्रतिनिधि ने हमारे सामने ग्यारसी लाल पुत्र मामन के माध्यम से यह पेड़ कटवाए गए हैं। इसके अतिरिक्त पांच पेड़ सुखा थे वह भी उखाड़े गए हैं इस बाबत शिकायत की गई तो दिनांक 17 -10 -2023 की वनरक्षक प्रवेश कुमार ,वन दरोगा राजेश शर्मा, व राजकीय अधिकारी चंद्रगुप्त, चंद्रगुप्त मौके पर आए तथा 17-10-23 को ही दोषियों के विरुद्ध FOR कटी थी आप सभी ग्रामवासीय व शिकायत करता हूं का कहना है कि हम दो-तीन बार वन अधिकारी व प्रशासन को शिकायत कर चुके हैं लेकिन अभी तक सरपंच प्रतिनिधि के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है उन्होंने कहा हम जब भी शिकायत करने जाते हैं तो हमारे मामले को दबा दिया जाता है और वन विभाग अधिकारी, सरपंच प्रतिनिधि से मिले हुए हैं। इसीलिए अब तो कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस मौके पर शिकायतकर्ता रोहतास व ग्रामवासी उपस्थित रहें।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button