देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
महावीर इंटरनेशनल द्वारा महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के 50 वे गोल्डन जुबली वर्ष के उपलक्ष में गौ माता के लिए पीने की पानी की सीमेंट टंकियां प्रदान की गई।

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा
महावीर इंटरनेशनल द्वारा महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के 50 वे गोल्डन जुबली वर्ष के उपलक्ष में गौ माता के लिए पीने की पानी की सीमेंट टंकियां प्रदान की गई। अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बांठिया ने कहा कि गौ माता एवं पशुओं के लिए पीने की पानी की व्यवस्था के लिए महावीर इंटरनेशनल द्वारा अब तक 20 पीने के पानी की सीमेंट टंकियां बनाकर वितरण करके प्राणी मात्र की सेवा का अनुपम कार्य किया है। संरक्षक पारसमल भंडारी ने बताया कि पीने के पानी की 15 सीमेंट टंकिया देने के साथ ही आज पांच और प्रदान की जा रही है सभी गुप्त दानदाताओं द्वारा अपना नाम का उल्लेख नही करने की बात कही है ,सभी दानदाताओं को प्रति आभार व्यक्त किया। केंद्र चैयरमेन धर्मेश चोपड़ा ने इस प्रोजेक्ट के लिए सरंक्षक पारस जी भंडारी एवं धर्मेंद्र दवे द्वारा की गई सेवा की सराहना करते हुए एवं गोल्डन जुबली वर्ष में 50 प्रोजेक्ट करने की बात कही । जॉन चैयरमेन पवन नाहटा ने की स्थापना दिवस से सतत बालोतरा बाड़मेर जॉन के अंतर्गत राजकीय नाहटा चिकित्सालय परिसर में अन्नपूर्णा रसोई घर में विभिन्न सदस्यों के सहयोग से निशुल्क भोजन की व्यवस्था चलाई जा रही है, जो 50 दिन तक चलेगी । कार्यक्रम में उप निर्देशक धर्मेंद्र दवे, उपाध्यक्ष अशोक चोपड़ा, संगठन मंत्री हीरालाल प्रजापति, गोतम दांती,अशोक व्यास सहित सदस्यों ने भाग लिया।