LIVE TVउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़संतकबीर नगर
मुखलिसपुर बस अड्डे के जिर्णोद्धार के लिए परिवहन मंत्री को सौंपा ज्ञापन

ब्यूरो चीफ राणा प्रताप राय संतकबीरनगर
धनघटा. संतकबीरनगर
धनघटा विधानसभा क्षेत्र के मुखलिसपुर बाजार में स्थित बस अड्डा बहुत ही पुराना है।जो विभागीय अधिकारियों और क्षेत्रीय नेताओं के उदासीनता के कारण जर्जर हो चुका है।यह बस अड्डा केवल कागजों में नाम मात्र चल रहा है।इस बस अड्डे से अब कोई भी रोजवेड की बस नहीं संचालित होती है। जबकि धनघटा विधानसभा क्षेत्र के लोगों द्वारा कई बार बसों के संचालन हेतु विभागीय अधिकारियों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को संबोधित प्रार्थना पत्र दिया गया। लेकिन धनघटा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को केवल कोरा आश्वासन मिला।इस बस अड्डे को जिर्णोद्धार और बसों के संचालन के सम्बन्ध में गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि ने उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात किया। और प्रदेश सरकार के मंत्री को एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर बस अड्डे का सुंदरीकरण तथा बसों के संचालन हेतु निवेदन किया। भाजपा नेता नीलमणि ने बताया कि परिवहन मंत्री द्वारा पूरा आश्वासन दिया गया है कि बहुत जल्द ही मुखलिसपुर बस अड्डा एक नया रूप में दिखाई देगा। तथा प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए आवागमन सुचारू रूप से चालू किया जायेगा। जिससे द्वाबा क्षेत्र के आम जनमानस को आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो सके।

Subscribe to my channel

