LIVE TVब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़हरियाणा

नारनौल के महावीर चौक पर स्कूटी व मोटरसाइकिल के पीछे से धोखे से फोटो खींचकर घर भेजे जा रहे हैं चालान

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा

 

*नारनौल टुडे न्यूज़*

 नारनौल शहर में महावीर चौक पर कोई भी व्यक्ति किसी दुकान के ऊपर कोई सामान लेने जाता है और यदि उसे वहां कोई सामान पसंद नहीं आता और वह दूसरी पास की तीन-चार दुकानों को छोड़कर वहां जब जाता है तो हैल्मेट नहीं लगा पाता, इसी दौरान में ही वहां खड़े होमगार्ड्स के जवान तथा महावीर चौक पर ट्रैफिक की सुचारू व्यवस्था के लिए खड़े पुलिस के जवान तुरंत स्कूटी व मोटरसाइकिल सवार की पीछे से फोटो खींच लेते हैं और दो-चार दिन के बाद उनके मोबाइल पर विद्आउट हेल्मेट का चालान भेज देते हैं, जबकि उसके पास हेलमेट मौजूद भी रहता है।

                *हेल्मेट पहनना प्रत्येक दोपहिया वाहन चालकों की सेफ्टी के लिए अत्यंत जरूरी है, परंतु पूरे नारनौल में अधिकांशतया: केवल महावीर चौक पर ही ये चालान किए जा रहे हैं। यह शहर का प्रमुख व्यस्त चौक है, इससे पूरे दिन में हजारों लोग दोपहिया वाहन गुजरते हैं, परंतु यह देखने में आया है कि चालान में भेदभाव किया जाता है और केवल मध्यम वर्ग के लोग या युवाओं के ही कुछ चालान किए जाते हैं।*

            हमारी नारनौल टुडे न्यूज़ सोशल मीडिया ग्रुप के माध्यम से एसएचओ ट्रैफिक पुलिस महोदय एवं आदरणीय पुलिस अधीक्षक नारनौल से विनम्र आग्रह है कि महावीर चौक के अलावा शहर के चारों ओर बाहर जाने वाले विभिन्न मार्गों पर यदि कोई बिना हेलमेट के जाते हैं, वहां उनकी सेफ्टी के लिए हेलमेट ज्यादा जरूरी है, क्योंकि 95% दुर्घटनाएं इन्हीं मार्गों पर ही होती है, जहां वाहनों की स्पीड ज्यादा होती है। शहर में भी कोई अगर दोपहिया वाहन चालक हेल्मेट न पहना हुआ हो तो पहले उसको एक बार वार्निंग देकर माफ कर देना चाहिए और भविष्य में यदि वो हेल्मेट न पहने तो उसका चालान किया जाना चाहिए।

              *इसके अतिरिक्त महावीर चौक पर काफी समय से ट्रैफिक लाइट भी खराब पड़ी हुई है, जिसके कारण भी ट्रैफिक व्यवस्था दोपहर में ज्यादातर समय जब स्कूलों की छुट्टियां होती है, अस्त-व्यस्त रहती है। उस वक्त सभी मार्गों पर लंबा जाम लगा रहता है, ऐसे समय अक्सर दोपहिया वाहनों के पीछे से फोटो खींचकर चालान भेजे जा रहे हैं। कृपया ऐसे लोगों को एक मौका अवश्य देना चाहिए और उनको रोक करके समझाया जाए ताकि वे आगे भविष्य में हेल्मेट पहनना शुरू कर दे।*

*जनहित में अपील*

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button