LIVE TVदेशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानशिक्षा

कृष्णा सेवा संस्थान ने वृक्षा रोपण को लेकर प्रारम्भ की वसुंधरा श्रृंगार योजना

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा

 

 कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा हर वर्ष पौधारोपण का कार्य किया जाता है वसुंधरा श्रृंगार योजना के अंतर्गत सदस्य इस बार फिर बालोतरा की धरती को हरा भरा करने का पूरा प्रयास करेंगे।

 कृष्णा सेवा संस्थान सरंक्षक अशोक व्यास ने जानकारी दी कि कोई भी पर्यावरण प्रेमी संस्थान से संपर्क करके पौधे प्राप्त कर सकता है।

 अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया आज से हम देवालयों,सरकारी विभागों सहित पौधों का सरंक्षण व सुरक्षा देकर पालन पोषण करने वाले व्यक्ति को भी पौधे उपलब्ध करवाएंगे व सूचना देने वाले के यंहा हम खुद जाकर पौधारोपण करेंगे।आज सभी सदस्यों द्वारा 25 पौधे लगवाये गए है।

 कृष्णा अणुव्रत सेवा समिति अध्यक्ष गौतम चौपड़ा ने कहा कि पुरे मानसून हमारी ये योजना चलती है इस बार पूरी जिम्मेदारी के साथ वृक्षा रोपण का कार्य किया जाएगा।

 इस अवसर पर कृष्णा सुन्दरकांड समिति अध्यक्ष ईश्वर दास,हीरालाल प्रजापत,अशोक चौपड़ा,आनंद दवे,रामगोपाल राजपुरोहित,अशोक सिंह,दिनेश माली सहित सदस्य मौजूद रहे।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button