ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़व्यापारहरियाणा

महेंद्रगढ़ के खुड़ाना में आईएमटी के कार्य की प्रगति को लेकर एचएसआईआईडीसी के उच्च स्तरीय अधिकारियों की पूर्व मंत्री व स्थानीय प्रशासन के साथ हुई बैठक

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा

 

*नारनौल टुडे न्यूज़*

*महेंद्रगढ़ के खुड़ाना में आईएमटी के कार्य की प्रगति को लेकर एचएसआईआईडीसी के उच्च स्तरीय अधिकारियों की पूर्व मंत्री व स्थानीय प्रशासन के साथ हुई बैठक*

*आईएमटी के कार्य को लेकर मुख्यमंत्री स्वयं अधिकारियों से ले रहे है रिर्पोट, जल्द से जल्द होगा आईएमटी का कार्य पूरा:प्रो.रामबिलास शर्मा*

                 महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव खुड़ाना में आईएमटी के कार्य की प्रगति को लेकर स्थानीय पीडब्लुडी विश्रामगृह में एचएसआईआईडीसी के चंडीगढ़ से पधारे उच्च स्तरीय अधिकारियों की एक बैठक हुई। बैठक में पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो.रामबिलास शर्मा व स्थानीय एसडीम संजीव गुप्ता मौजूद रहे।

             *इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि 24 फरवरी 2019 को तत्काल मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उन्होंने महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव खुडाना में आईएमटी की आधारशिला रखी थी, जिसके लिए 1 हजार एकड़ जमीन विभाग द्वारा अधिग्रहण कर ली गई है। सोमवार को एचएसआईआईडीसी विभाग के उच्च अधिकारी खुडाना गांव की राजपूत धर्मशाला में बैठेंगे। जमीन अधिग्रहण के लिए पोर्टल को खोल दिया गया है और आईएमटी के लिए जो भी औपचारिकता अधूरी रह रही है, उनको जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।*

          उन्होंने कहा कि जो किसान आईएमटी के लिए अपनी जमीन देना चाहेंगे उसको पोर्टल पर अपलोड कर लिया जाएगा। श्री शर्मा ने यह भी बताया कि आकोदा व खुडाना के किसानों की किसी तरह की जमीन अधिग्रहण को लेकर मांग है, उसको भी ठीक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार युद्ध स्तर पर अब आईएमटी के कार्य को पूरा करना चाहती है। इसके लिए किसी तरह धन का अभाव नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसानों के साथ उन्हें आईएमटी को लेकर मुख्यमंत्री से बात करनी पड़ी तो वे चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री से बात करेंगे।

              *उन्होंने कहा कि आईएमटी उनका व भाजपा कार्यकर्ताओं का ड्रीम प्रोजेक्ट है। आईएमटी का कार्य पूरा हो जाने के बाद महेंद्रगढ़ शहर की गिनती गुडग़ांव व चंडीगढ़ जैसे अग्रणी शहरों में की जाएगी। यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। यहां के युवा आईएमटी बन जाने के बाद आत्मनिर्भर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं खुडाना में चल रहे आईएमटी के कार्य में रुचि ले रहे हैं और निरंतर अधिकारियों से कार्य की प्रगती रिपोर्ट ले रहे है ताकी जल्द से जल्द आईएमटी के कार्य को पूरा किया जा सके। स्थानीय एसडीएम संजीव गुप्ता ने बताया कि स्थानीय प्रशासन गांव खुडाना के ग्रामीणों व एचएसआईआईडीसी के साथ तालमेल बनाकर आईएमटी के कार्य को जल्द से जल्द पुुरा करेंगा। एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों बबीता शर्मा व कुलदीप कादयान नेे पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा को आईएमटी के कार्य को लेकर अब तक हुई प्रगती के बारे में विस्तार से बताया।*

                इस मौके पर एचएसआईडीसी विभाग की तरफ से बबीता शर्मा, कुलदीप कादयान, ज्ञानवीर पूनिया, प्रदीप पूनिया, अशोक यादव, सतीश पटवारी, कंवर सिंह पटवारी, अमित पटवारी, खुडाना गांव के सरपंच प्रतिनिधि डॉक्टर नरेश कुमार,नगर पालिका चेयरमैन रमेश सैनी, सुधीर दिवान,विष्णु तंवर, मंजू कौशिक, मलखान सिंह पूर्व सरपंच पाली, अमित भारद्वाज पाली, देवेंद्र यादव,मोतीलाल एडवोकेट, शकुंतला महाराज, सतवीर उर्फ भैरो, दिनेश यादव, विवेक यादव, कुलदीप शर्मा, अमित मिश्रा पवन खैरवाल सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button