LIVE TVबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

सप्लाई के दौरान सिविरलाइन का पानी मिल जाने की शिकायत लेकर जलदाय विभाग में की शिकायत

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी की रिपोर्ट

 

बीकानेर न्यूज

शार्दुल गंज गुप्ता एजेंसी के सामने की गली के लोगों ने पानी सप्लाई के दौरान सिविरलाइन का पानी मिल जाने की शिकायत लेकर जलदाय विभागतकनिकी प्रदेशाध्यक्ष रमेश उपाध्याय के आवास पर पहुँचे। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि पिछले सात दिन से गंदा पानी आ रहा है और पानी की सप्लाई भी कम आ रही है उपाध्याय ने कहा कि दो दिन पहले जेइनमैडम नेयहाँ का सर्वे किया है बहुत जल्दी आपकी शिकायत पर कार्रवाई होगी। मनोज प्रजापत ने बताया कि यह सप्लाई PBM अस्पताल में जाती है और इसी लाइन में केन्द्रीय मंत्री श्री सुमित जी गोदारा साहब है यदि यह परेशानी हल नहीं की तो दो दिन के बाद मंत्री जी के पास जाएँगे श्री उपाध्याय ने कहा कि आपका काम जल्दी हो जाएगा लेकिन आप से भी निवेदन है जो अवैध कनेक्शन लेरखे हैं उनको आप फ़ाइल जमा करवा कर नियमित करवाए और चोरी से अपने आप जल कनेक्शन नहीं ले मिस्त्री के बिना पाइप लाइन के साथ छेड़-छाड़ करना अपराध है अकुशल मिस्त्री की वजह से ही गंदा पानी आने की संभावना बनी रहती है। यह गंदे पानी की बोतल सहायक अभियंता जी को अभी दे दी जाएगी आप निश्चिंत रहो

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button