LIVE TVधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थानस्वास्थ्य

बालोतरा जिले में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

ब्यूरो चीफ संतोष कुमार गर्ग बालोतरा राजस्थान

 

 बालोतरा जिले के शिल्पकार, जननायक, और युवाओं की आवाज, पूर्व विधायक मदन प्रजापत के 50वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस महत्त्वपूर्ण आयोजन में सभी रक्तदाताओं को सादर आमंत्रित किया गया है।

शिविर में प्रमुख रक्तदाताओं में दिलीप सांगावत कल्याणपुर, राजू राम गोल, डूंगर राम लोहिया सिणली, कैलाश कुमार मुंडेल गोल, पर्वत देवपाल सरवड़ी, रामचंद्र मकवाना, देव प्रजापति बिठूजा, साबीर जेसीबी आसोतरा फांटा, जुबिदा बानु / साबीर खा आसोतरा फाटा, महेंद्र प्रजापत, और सुरेश प्रजापत शामिल होंगे।

रक्तदान शिविर का आयोजन 11 जुलाई 2024 को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक किया जाएगा। इस मौके पर सभी रक्तदाता और इच्छुक व्यक्ति समय पर पहुंचकर इस पुण्य कार्य में अपना योगदान दे सकते हैं।

रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और समाज में जागरूकता फैलाना है। मदन प्रजापत का कहना है कि इस तरह के आयोजन समाज में एकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देते हैं।

आप सभी से आग्रह है कि इस शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और रक्तदान कर लोगों की जान बचाने में अपना योगदान दें

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button