LIVE TVदेशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

सभा दायित्व शपथ ग्रहण समारोह

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा

 

बालोतरा तेरापंथ सभा भवन में आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि यशवंत कुमार जी मुनि श्री मोक्षकुमारजी के सान्निध्य में तेरापंथ सभा का शपथ ग्रहण समारोह मनाया गया

राजेश बाफना ने बताया

मुनि श्री द्वारा नमस्कार महामंत्र का उच्चारण किया गया

मंगलाचरण प्रकाशजी वेद ने अष्टकम संगान से किया

संघ की परम्परानुसार श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन देवराजजी खींवसरा से करवाया

सभा गीत का संगान राजेश बाफना मनोज ओस्तवाल ने किया

निवर्तमान अध्यक्ष धनराज जी ने अपने बीते वर्ष के हुए कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की एवं सभा के कार्यों में सहयोगियों को धन्यवाद दिया

फिर धनराजजी ओस्तवाल ने नव निर्वाचित अध्यक्ष महेन्द्रजी वेद को वर्ष 2024-26 तेरापंथ सभा के कार्यकाल की संघीय गोपनीयता की शपथ दिलाई

तत्परशात नव निर्वाचित अध्यक्ष महेंद्रजी वेद ने अपनी पदाधिकारी टीम एवं कार्यकरणीय के नाम की घोषणा कर उन्हें संघीय गोपनीयता की शपथ दिलाई

महेन्द्रजी ने कहा श्रावक समाज ने जो सभा का दायित्व मुझे दिया में संघ का आभारी हु और विश्वास दिलाता हु कि श्रावक समाज ओर सभी संस्थाओं के साथ मिलकर गुरुइंगित से संघीय कार्यों को पूर्ण करते हुए संघ समाज का विकास हो ऐसे भाव रखता हु

मुनि श्री यशवंत कुमारजी ने कहा आचार्य श्री कालूगणी के समय तेरापंथ समाज की कार्य व्यवस्था दायित्व तेरापंथी महासभा के पास था बाद में नवम आचार्य श्री तुलसी ने महासभा के अलावा स्थानीय स्तर पर सभा की कार्य व्यवस्था हो ऐसा महासभा को गठन करने की प्रेरणा दी उस के बाद से आज दिन तक यह प्रक्रिया चलती आ रही हे उसी व्यवस्था में आज बालोतरा सभा का शपथ ग्रहण हुआ अध्यक्ष महेन्द्रजी उत्साही अध्यक्ष हे वे संघ एवं संघपति के प्रति श्रद्धा के साथ तेरापंथ समाज के विकास में योगभूत बने । दृढ़ संकल्प के साथ सब को साथ में लेकर धर्म संघ को ऊंचाईयों पर ले जाए

मुनिश्री मोक्ष कुमार जी ने गीत के माध्यम से अध्यक्ष को प्रेरणा पाथेय प्रदान किया

तेरापंथी महासभा सदस्य एवं बालोतरा सभा के प्रभारी गौतमजी सालेचा ने कहा महेन्द्रजी को बालोतरा तेरापंथ सभा का दायित्व मिला उसकी बधाई देते हे आप युवा कर्मठ कार्यकर्ता हे आप गुरुदृष्टि गुरुइंगित से कार्य कर समाज को आध्यात्मिकता के साथ ऊंचाईयों तक पहुंचाए

इस दायित्व प्राप्त कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्षा सुमित्रा जी जैन,सिवांची मालानी तेरापंथ संस्था अध्यक्ष शांतिलालजी डागा,सीईटीपी अध्यक्ष रूपचंदजी सालेचा,देवराज जी खींवसरा,आदि ने महेन्द्रजी को बधाई के साथ शुभकामना मंगलकामना देते हुए अपना वक्तव्य दिया

इस शपथ समारोह में आस पास के क्षेत्रों के तेरापंथ सभा अध्यक्ष मंत्री एवम बालोतरा स्थानकवासी समाज मंत्री ओमजी बांठिया,मूर्तिपूजक तपाग़च्छ अध्यक्ष गणपत जी पटवारी,मूर्तिपूजक खतरगच्छ अध्यक्ष अमृतलालजी सिंघवी,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष पारसमलजी भंडारी,प्रभाजी सिंघवी, लघु उद्योग मंडल अध्यक्ष जसवंतजी गोगड़,ओर तेयूप अध्यक्ष रौनक श्री श्रीमाल,महिला मंडल अध्यक्षा निर्मलाजी संखलेचा,किशोर मंडल,अणुव्रत समिति अध्यक्ष अशोकजी,tpf अध्यक्ष रमेशजी आदि कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे

कार्यक्रम का आभार सहमंत्री राजेश बाफना ने किया

दायित्व शपथ ग्रहण समारोह का सफल संचालन मंत्री प्रकाश वैद ने किया

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button