LIVE TVबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायिक अधिकारीगण की बैठक आयोजित

ब्यूरो चीफ संतोष कुमार गर्ग बालोतरा राजस्थान

 

बालोतरा, 01 जुलाई। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार प्रस्तावित आगामी 13 जुलाई को आयोजित होने वाली इस वर्ष की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के सम्बंध में बालोतरा न्यायक्षेत्र के न्यायिक अधिकारियों के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) अध्यक्ष एम. आर. सुथार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में न्यायिक अधिकारियों के साथ न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों के अधिक से अधिक संख्या में चिन्ह्ति कर निस्तारण हेतु विचार-विमर्श किया गया। साथ ही न्यायालयों द्वारा लोक अदालत हेतु सभी प्रकृति के राजीनामा योग्य चिन्ह्ति किये गये प्रकरणों में तथा विशेष रूप से धारा 138 एनआई एक्ट के 02 लाख तक के कुल लंबित प्रकरणों को चिन्ह्ति कर सभी में नोटिस जारी करने व बाद तामीलों की संख्या सुनिश्चित करने की बात कही। डोर स्टेप काउंसलिंग व प्री-काउंसलिंग की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा बैठक में प्रकरणों के निस्तारण के सम्बंध में आने वाली कठिनाईयों एवं उनके व्यावहारिक समाधान हेतु सुझाव आमंत्रित किए एवं पूर्व में आयोजित लोक अदालतों में कुल निस्तारण प्रकरणों की संख्या से इस बार संख्या में बढोतरी करने व पूर्व से मिले अनुभवों को साझा करते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु निर्देश जारी किए गए।

बैठक में सिद्धार्थ दीप सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) ने बताया कि न्यायालयों में धन वसूली के प्रकरण, लम्बित एनआई एक्ट प्रकरण व मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के अधिक से अधिक प्रकरणों को चिन्ह्ति कर निस्तारण करवाने तथा चिन्ह्ति प्रकरणों में नोटिस जारी करने व नोटिस की तामिल सुनिश्चित किये जाने एवं तामिल हेतु पृथक से पुलिस प्रशासन की ओर से नियुक्त नोडल अधिकारी से सर्म्पक कर जारी नोटिसों में तामिल त्वरित प्रभाव से हो सकें।

बैठक में दो लाख तक के एनआईएक्ट के न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों के निस्तारण पर विषेष ध्यान देने की आवश्यकता महसूस की गई एवं अधिकाधिक प्रकरणों को राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु चिन्ह्ति कर लोक अदालत में रखने व पक्षकारों की उपस्थिति सुनिश्चित कर अधिकतम लक्ष्य हासिल करने हेतु प्रेरित किया गया।

बैठक में बालोतरा मुख्यालय पर श्री खगेन्द्र कुमार शर्मा न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय, बालोतरा, श्री राजन खत्री अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, बालोतरा, श्री रामचन्द्र चौहान, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 01, बालोतरा, श्री राजीव चौधरी, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 02 बालोतरा उपस्थित रहे तथा श्री विक्रम सिंह मोटर दुर्घटना दावा अधिकारी, बाड़मेर, श्री पीयूष चौधरी अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 02, बाड़मेर, तथा बाड़मेर के अन्य न्यायिक अधिकारीगण व गुड़ामालानी, चौहटन, सिवाना, पचपदरा, सेड़वा, शिव व सिणधरी मुख्यालय के न्यायिक अधिकारीगण वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button