ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़हरियाणा

समाज सेवा अगर निस्वार्थ भाव से हो तो मानवता का कर्तव्य सही मायनों में निभाया जा सकता है-रविंद्र सिंह मटरु

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा

 

*नारनौल टुडे न्यूज़*

*समाज सेवा अगर निस्वार्थ भाव से हो तो मानवता का कर्तव्य सही मायनों में निभाया जा सकता है-रविंद्र सिंह मटरु*

*जैन फिजियोथैरेपी सेंटर द्वारा लोगों को न्यूनतम मूल्य में दी जा रही है फिजयोथैरेपी सेवा*
श्री एस.एस जैन सभा नारनौल एवं सेवा भारती हरियाणा प्रदेश, शाखा नारनौल के तत्वाधान में राष्ट्र संत उपाध्याय श्री अमर मुनि महाराज साहब की स्मृति में चल रहे पिछले दो महीने से जैन फिजियोथेरेपी सेंटर में रविवार को नगर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी रविन्द्र सिंह चौधरी, मटरू अपनी धर्म पत्नी सहित पधारे।
*उन्होंने कहा कि यहां चल रहे जैन फिजियोथेरेपी सेंटर द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं को देख कर उन्हें बहुत प्रसन्नता हुई। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार यहां बहुत ही नाम मात्र दर पर जो सेवाए प्रदान की जा रही है, यह हमारे नगर के लोगो के बहुत ही बहुत फायदेमंद साबित हो रहा है।*
उन्होंने बताया कि मानसिक तनाव, घुटनों, पीठ या कमर में दर्द , लकवा, हियरिंग लॉस, नींद नही आना, फ्रीजिंग शोल्डर जैसे कई रोगों का बिना दवा खाए या चीरा लगवाए फिजियोथेरेपी एक असरदार तरीका है। वर्तमान में अधिकांश लोग दवाओं के झंझट से बचने के लिए फिजियोथेरेपी की ओर रुख कर रहे हैं।
*दिल्ली से पधारे लकवे के मरीज गजानंद बारी ने कहा की लकवा आने के बाद डॉक्टर्स के कहने पर दिल्ली में लगातार दो महीने तक इलाज करवाने पर जब कोई फर्क नही हुआ तो मेरी बेटी मुझे नारनौल जैन फिजियो थेरेपी ले कर आ गई तो यहां मुझे एक महीने में बहुत आराम मिल गया है।उसी प्रकार डोहर खुर्द से आने वाले एक छ वर्ष के मनन जो अपनी एडी पर खड़ा नही हो सकता था, वो अब यहां इलाज करवाने के बाद आराम से चल फिर सकता है। हुडा सेक्टर एक से शिवम नाम का एक बच्चा जो सी पी का रोगी था, जो उसके पिता ने बताया कि हम अपने बच्चे को गोदी में ले कर आते थे, अब उसको पैदल चलाने लग गए हैं।*
इस मौके पर एस.एस जैन सभा के प्रधान प्रेमचंद जैन, सेवा भारती के शाखा अध्यक्ष अशोक सिंघल, अश्वनी कटारिया, नीरज अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, राजेंद्र जैन, नितिन जैन, मुकेश जैन, सुनील, आदिश, सुमन कांत चुग, सुनील चुग, शिव रतन, डॉक्टर दीपक शेरावत, नितिन गर्ग, मनीष जैन, किशोरी ठेकेदार, अशोक सैनी, सचिन, अनु अग्रवाल, मीतू जैन एवं अनेक गणमान्य जन उपस्थित हुए।

 

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button