LIVE TVब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़राज्यहरियाणा

ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा की बैठक लघु सचिवालय नारनौल में हुई 

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा

 

नारनौल 24 जून

ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा मुख्यालय महेन्द्रगढ की बेठक लगुसचिवाल नारनौल मे प्रधान जुगेश कुमार की अध्यक्षकता मे हुई संचालन कामरेड सुभाषचंद्र एडवोकेट महासचिव ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन मुख्यालय महेन्द्र गढ ने किया बेठक मे ग्रामीण सफाई कर्मचारीयो की मागो व समस्याओ पर विचार विमर्श किया बेठक को सम्बोधित करते हुए प्रधान जुगेश कुमार ने कहा की शहरो की तर्ज पर गांवो को भी साफ सुथरा रहे ओर स्वच्छता अभियान सफल हो इसलिए तत्कालीन सरकार ने नियुक्त किये थे ग्रामीण सफाई कर्मचारी स्वच्छता के हर मोर्चे पर सफल रहे ओर सरकार के स्वच्छता को सफल किया लेकिन भाजपा सरकार स्वच्छता का ढोंग करती हे लेकिन सफाई कर्मचारीयो के लिए कुछ नही कर रही इस कमर तोड़ महगाई मे मामूली वेतन दे रही हे इसलिए आज मजबूत आन्दोलन करना समय की मांग हे ग्रामीण सफाई कर्मचारीयो की मुख्य माग सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए तब तक न्यूनतम वेतन 28000रूपये लागू करो हर माह दिया जाए ,सफाई के उपरण उपलब्ध कराए जाए, 250की आबादी पर एक कर्मचारी नियुक्त किए जाए ,इ एस आई व पी एफ ठीक करके जारी किया जाए, नागल चोधरी,निजामपुर ,नारनौल, के कर्मचारीयो का नवम्बर 23का बकाया मानदेय शीघ्र जारी किया जाए, व कनिना खण्ड का 6मास का बकाया वेतन शीघ्र दिया जाए, सरपंच मनमाने तरीके से हटा देते हे रोक लगाई जाए, व मानदेय देने मे सरपंच का हस्तक्षेप बन्द किया जाए, गावो मे केचूवा फार्म पर अलग से सफाई कर्मचारी नियुक्त किया जाए, सभी ग्रामीण सफाई कर्मचारीयो को 100वर्ग गज का प्लांट व मकान बनाने के लिए ग्राण्ट दी जाए, सफाई के अलावा अन्य कार्य करवाते हे उसका अलग से भता दिया जाए,,महिला कर्मचारी को मातृत्व लाभ व पुरुष कर्मचारी को चाइल्ड केयर लिव दी जाए, सामाजिक सुरक्षा व पेन्शन लागू की जाए, उम्र का बहाना बनाकर नाजायज तरीके पर हटाने पर रोक लगाई जाए, सेवानिवृत्त करते हे तो 20लाख एकमुश्त राशी दी जाए आदि मागो का पर जोर दिया कामरेड सुभाषचंद्र एडवोकेट ने कहा की ग्रामीण सफाई कर्मचारीयो को सामाजिक सुरक्षा व लागू की जाए निजीकरण पर रोक लगाई जाए, बेठक मे सर्व सम्मति से फेसला लिया की आगामी 25जूलाई2024को चण्डीगढ मे अपनी मागो लेकर मुख्यमन्त्री के निवास का घेराव करेगे इसका एक नोटिस देने पर विचार विमर्श किया सभा के बाद मुख्यमन्त्री चंडीगढ हरियाणा सरकार के

 नाम माग पत्र सी टी एम साहब के माध्यम से भेजा बेठक व प्रदर्शन मे ,सतनाली खण्ड से चरणसिह ,अशोक कुमार ,महेन्द्रगढ से ,मित्तल, राजू,कनिना खण्ड से अशोक कुमार, सोमदत ,अटेली से अरविंद, बाबूलाल, नागल चोधरी से हनुमान, योगेश,निजामपुर, से नरेन्द्र कुमार, रामदास, नारनौल, से जामतसिह महेन्द्र सिंह सिहमा खण्ड से नवीन कुमार मजूदेवी,उपप्रधान, कृष्ण कुमार सचिव, सुंदर,गिरीराज मुलाराम,जगमाल,,लोकेश, कुमार, कृष्ण कुमार ,लालचंद, हरिराम सहित सेकडो कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button