देशब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़राजनीतिहरियाणा

पिछले 5 दिनों से पानी से जूझ रहे शहर के कई वार्डों में टैंकरों द्वारा पानी उपलब्ध कराया, आप पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री एवं समाज सेवी रविंद्र सिंह मटरू ने

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा

 

*नारनौल टुडे न्यूज़*

 पिछले पाँच दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों को प्रसिद्ध समाजसेवी व आम आदमी पार्टी प्रदेश संगठन मंत्री रविंद्र सिंह मटरू ने टैंकरों द्वारा पीने के पानी की व्यवस्था करवाई। मौहल्ला महल मिश्रवाडा के बूस्टिंग की पाँच दिनों से मोटर खराब होने के कारण मौहल्ला महल, मिश्रवाडा, टेकपूर,संघीवाडा, दशमेश नगर के मौहल्ला वासियों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो रहा था। पानी की समस्या के कारण वहां के लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जब वहां के लोगों ने प्रसिद्ध समाजसेवी व आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री रविंद्र सिंह मटरू को अपनी समस्या से अवगत कराया तो रविंद्र सिंह मटरू ने तुरंत प्रभाव से टैंकरो के द्वारा इन मौहल्ले के लोगों को पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराई।

         *इस मौके पर लोगों को भरोसा व विश्वास जताते हुए रविंद्र सिंह मटरु ने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी या किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या किसी भी वर्ग को महसूस होती है तो उन सभी के लिए मेरे ढिल्लों निवास के दरवाजे हमेशा 24 घंटे खुले हैं। कोई भी कभी भी किसी भी वक्त आकर मुझसे संपर्क कर सकते हैं, जितना मुझसे संभव हो पाएगा, मैं आपकी समस्या व परेशानियों को दूर करने का हर संभव प्रयास करूंगा। स्थानीय लोगों ने टैंकरों द्वारा पानी उपलब्ध करवाए जाने पर रविंद्र सिंह मटरू का जताया आभार।*

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button