उत्तर प्रदेशदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
वृद्ध आश्रम लखीमपुर में सत्संग एवं ऋषि प्रसाद पत्रिका माह जून 2024 तथा वृद्ध जनों को फल वितरण का कार्यक्रम

डॉक्टर संजय कुमार पांडेय प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया से मोबाइल नंबर 7376 32 6175
श्री योग वेदांत सेवा समिति लखीमपुर खीरी अध्यक्ष श्री रमेश प्रजापति जी ने शाम5 बजे से वृद्ध आश्रम लखीमपुर में सत्संग एवं ऋषि प्रसाद पत्रिका माह जून 2024 तथा वृद्ध जनों को फल वितरण का कार्यक्रम होते हुए भली भाती संपन्न हुआ कार्यक्रम में महिला थाना की काउंसलर सुश्री कुसुम गुप्ता जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी वृद्ध जनों को आपस में प्रेम से रहने का संदेश दिया तथा वृद्ध आश्रम के प्रबंधक श्री पंकज सिंह जी ने श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए बताया कि सत्संग का प्रभाव वृद्ध जनों में हो रहा है कार्यक्रम में सेवा हेतु पधारे सभी भाइयों बहनों एवं युवाओं माताओ का बहुत-बहुत हार्दिक धन्यवाद