ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़हरियाणा

अगस्त में होंगे कुम्हार सभा की कार्यकारिणी के चुनाव

 

नारनौल 16 जून
कुम्हार (प्रजापति) सभा की कार्यकारिणी की बैठक प्रधान जोगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में सुभाष पार्क में आयोजित की गई ! बैठक में प्रधान ने बताया कि सभा का कार्यकाल 14 अगस्त 2024 को समाप्त होने जा रहा हैं और सभा के सविंधान के मुताबिक चुनाव समय पर करवाये जाने हैं। इस पर आम सहमति से विचार विमर्श करने उपरांत चुनाव अगस्त के पहले सप्ताह में करवाने का निर्णय लिया गया । इसके साथ यह भी निर्णय लिया गया कि कार्यकारिणी के चुनाव जिला उद्योग केन्द्र के सेवानिवृत्त सादु राम व प्रवक्ता मनोज कुमार को बतौर चुनाव अधिकारी नियुक्त करके इनकी देख रेख में चुनाव करवाए जाएं और इसके लिए आगामी आमसभा की बैठक 30 जून 2024 बुलाकर सभा के लेखा जोखा का अनुमोदन करने उपरांत चुनाव की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस अवसर पर पूर्व सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी प्रहलाद, चेयरमैन ईश्वर सिंह, सचिव इंद्रजीत सिंह, मुख्य संरक्षक एवं पूर्व प्रधान किशनलाल लुहानिवाल, एडवोकेट सुरेन्द्र, रतिराम गुवानी, यादराम मोरूण्ड, पूर्व इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद, युवा प्रधान उमेद सिंह आदि मौजूद थे!

बिरदी चंद गोठवाल

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button