देशधर्मब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़हरियाणा
आज संत सिरोमणि कबीर दास जी कि जयंती अम्बेडकर भवन पटिकरा मे आयोजित कि गई

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
आज संत सिरोमणि कबीर दास जी कि जयंती अम्बेडकर भवन पटिकरा मे आयोजित कि गई l यह कार्यक्रम सलम जागृति समिति द्वारा आयोजित किया गया l इस कार्य क्रम मे श्री वासु देव यादव प्रदेश कोर्डिनेटर किसान मोर्चा भा.ज.पा ने मुख्य वक्ता के रूप मे शिरकत क़ी l उन्होंने अपने वक्तव्य मे बोलते हुए बताया क़ी जिस तरह से संत कबीर दास जी ने समाज मे ऊंच -नीच, भेद -भाव ओर पाखंड को ख़त्म करने के लिए सन्देश दिया आज उसपर अमल करने क़ी आवश्यकता है l अध्यक्ष सलम जागृति समिति ने उन्हें संत कबीर दास जी का एक चित्र भेट कर सम्मानित किया गया l इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री ओ.पी. यादव, चौधरी धर्मपाल जी, शिवकुमार महता जी, बेगराज सैनी,कामरेड मुंसीराम जी,महिपाल जी, ओ. पी. खनाग्वाल जी छापड़ा, श्री भागीरथ खानागवाल अध्यक्ष सलम जागृति समिति, मेजर ईश्वर सिंह, श्रीमती राजेश्वरी, राजसिंह जे.इ. सहित इलाके से आये हुए अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे l