ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़हरियाणा
बीरबल की नगरी नारनौल का नाम हालातों कों देखकर नरक लोक रख देना चाहिए

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
नारनौल के मेहता चौक पर सीवर और ओवरफ्लो होने के चलते हालात बद से बदतर हो गए है,शहर के मुख्य मार्गो में से एक मेहता चौक पर शिविर ओवरफ्लो का ये नजारा है यहां पर लगभग तीन दर्जन से भी अधिक गांव के लोगों का आवागामन प्रतिदिन होता है साथ ही अगर बात करें आसपास के वार्डों की तो लगभग हजारों की संख्या में प्रतिदिन यहां से लोग गुजरते हैं लेकिन बीते लंबे समय से शिविर और फ्लो होता रहता है जब नई सड़क बनाई गई थी उसके बाद में भी यह शिविर ओवरफ्लो होता रहता है इस समस्या का निदान लम्बे समय से नहीं हो पाया है शहर में कई जगह पर शिविर की लाइन चौक पड़ी है भ्रष्टाचार कर जन प्रतिनिधि करोड़ों रुपए डकार गए और आम जनता आज परेशान हो रही है, सीधे तौर पर अगर अगर कहा जाएं तों जनता भी ऐसे प्रतिनिधि कों चुनती है जिन्हें चुनाव आने पर जनता नज़र आती है 5 साल अपने ऑफिस में जनता की हाजरी लगवा लगवा कर जनता की चप्पल घिसवा देते है,
दूसरी और नारनौल के पार्क गली के बाहर का ये दृश्य बताता है कि कर्मचारी गड्ढे कों खोद कर भरना इस लिए भूल गए शायद कर्मी कों बीवी का फ़ोन आया,कर्मचारियों नें गड्ढे कों खोद पाइप लगा रफू चक्कर हो गया