उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़वाराणसी

उत्तर प्रदेश के पूर्व मीडिया प्रभारी वसीम अहमद ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर नरेंद्र मोदी को बहुत बहुत बधाई दी है

संवादाता वशीम अहमद

 

वाराणसी। सभी कासी वासियों के तरफ़ से तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने पर कासी के लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं

भारतीय मिडिया फाउंडेशन परिवहन फोरम वाराणसी जोन महासचिव वसीम अहमद ने कहा कि देश में अमन चैन और आपसी भाईचारा देश में क़ायम रहें चुनाव तो आते-जाते रहते हैं

हम आशा करते हैं इस बार चुनाव खत्म होने के बाद तमाम तरह के अटकलें के बावजूद देश में फिर एक बार भाजपा की सरकार यानी एनडीए की सरकार बनी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं

भारतीय फ़न ए सीपहगिरी एसोसियशन उत्तर प्रदेश के पूर्व मीडिया प्रभारी वसीम अहमद ने कहा कि हम आशा करते हैं आने वाले समय में बनारस के बुनकर लोगों की जो समस्या है उस पर सरकार गंभीरता से विचार करेंगी बनारस में बुनकर की आवाज सरकार तक पहुंचेगी और जो हालात हैं बनारस वासियों कि इस पर सरकार जरूर कुछ ना कुछ निर्णय लेंगे ताकि बनारस का बूनकर रोजगार के लिए दुसरे राज्यों में जाने को मजबुर ना हो हम उम्मीद करते हैं एनडीए की सरकार बनने के बाद शहर में रोजगार स्वास्थ्य और शिक्षा पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा ताकि आने वाले समय में देश और तरक्की कर सकें और और युवाओं को नौकरी और रोजगार प्राप्त हो सकें

 

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button