देशब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़हरियाणा

नारनौल के गांव धोलेड़ा में आर्य समाज द्वारा चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा

 

*नारनौल टुडे न्यूज़*

नारनौल के समीप गांव धोलेड़ा मे आर्य समाज नांगल चौधरी द्वारा 3 जून से युवा चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री वासुदेव यादव ने आर्य समाज द्वारा आयोजित युवा चरित्र निर्माण शिविर का भ्रमण किया।
*इस अवसर पर युवाओं को बौद्धिक संबोधन के दौरान अपने व्याख्यान मे श्री वासुदेव यादव पूर्व वरिष्ठ भू – वैज्ञानिक ने बताया कि वो भी अपनी युवा अवस्था के दौरान ऐसे शिविरों मे भाग ले चुके हैं। उन्होंने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा मोबाइल का उपयोग केवल जरुरत पड़़ने पर ही करें तथा बड़े़ बुजुर्गों, माता-पिता एवं गुरुजनों का सदैव अभिवादन करें ताकि उनके जीवन मे चार चीजें क्रमशः आयु, विद्या, यश व बल कि वृद्धि हो सके। इस अवसर पर आर्य समाज नांगल चौधरी द्वारा उन्हें पटका एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।*
इस अवसर पर स्वामी हंसानंद, स्वामी यशदेव का सम्बोधन भी हुआ। शिविर के दौरान सैकड़ों आर्य वीरों सहित आर्य समाज के प्रधान वीरेंद्र अलीपुर, दलीप सिंह जी, रामऔतार जी, श्री कृष्ण कुमार जी, धर्मबीर जी एवं अजमेर से पधारे प्रमुख शिक्षक मौजूद थे।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button