देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

श्री वर्धमान जैन स्थानकवासी संघ के नेतृत्व में श्री महावीर युवक संघ द्वारा 5 दिविसय आवसीय शिविर आयोजित किया जा रहा है

ब्यूरो चीफ संतोष कुमार गर्ग बालोतरा राजस्थान

 

श्री वर्धमान जैन स्थानकवासी संघ के नेतृत्व में श्री महावीर युवक संघ द्वारा शिविर संयोजक ललित छाजेड़ व अध्यक्ष संतोष मेहता ने बताया 5 दिविसय आवसीय शिविर आयोजित किया जा रहा है।

जिसमे युवा भाई बहिनों के लिए आधुनिक जीवन शैली का बढ़‌ता दुस्प्रभाव एवं जीवन में धैर्यता व सहनशीलता को किए प्रकार से अपनाना इस विषय पर यह शिबिर जिसमे भाई बहनो की उम्र सीमा लगभग 15 वर्ष से 26 वर्ष तक की रखी गई है। इस शिविर की मुख्य भूमिका श्रीमान ध्रुवजी गोखरू एवं उनकी संस्था के सदस्यों का लाभ मिलेगा | यह शिविर दिनांक 20/05/24 se 24/05/24 तक रहेगा | जिस्की रजिस्ट्रेशन fee 505/- Rs.निर्धारित की गई है। सभी युवा भाई-बहनो से निवेदन केवल 100 सदस्यों की व्यवस्था रहेगी। अत: अपना रजिस्ट्रेशन जल्दी से जल्दी कर फार्म भर देवे I
बाहर गांव से जोधपुर पाली बाड़मेर मतानिया समधरी अहमदाबाद ब्यावर जसोल से लोग भाग ले रहे है।

आवास व्यवस्था वैभव चोपड़ा

भोजन व्यवस्था सुरेश कोठारी

चौका व्यवस्था सुरेश गोटी

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button