देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानविश्व

महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा *विश्व वन दिवस* पर श्री ओखी माता मंदिर प्रांगण में गमलो के पौधे परिसर में पौधरोपण किया गया

ब्यूरो चीफ संतोष कुमार गर्ग बालोतरा राजस्थान

 

महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा *विश्व वन दिवस* पर श्री ओखी माता मंदिर प्रांगण में गमलो के पौधे परिसर में पौधरोपण किया गया । महावीर इंटरनेशनल अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बांठिया ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के द्वारा *पर्यावरण से प्यार ,पर्यावरण की सेवा* अभियान के अंतर्गत 21 मार्च को सभी केंद्रो के माध्यम से विश्व वन दिवस पर पौधरोपण, पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु घर एवं सार्वजनिक स्थलों, औधोदिक स्थलों, खुले क्षेत्रो मे पौधरोपण कर पर्यावरण को शुद्ध, हरियाली युक्त करने का अनुरोध किया गया, उसी के अंतर्गत बालोतरा केंद्र का कार्य सराहनीय है। नगर परिषद पूर्व सभापति,संरक्षक पारसमल भंडारी ने कहा कि शा हीरालाल शालगराम प्रजापति (एस के कैटरर्स) बालोतरा के सहयोग से ओखी माता मंदिर प्रांगण परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम, गमले लगाने की व्यवस्था, सरंक्षण , संवर्धन का कार्यक्रम किया गया है , जिसमे स्थानीय ट्रस्ट ने सहयोग का विश्वास व्यक्त किया है,वह अनुकरणीय है । रीजनल सचिव महेंद्र चोपड़ा ने अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जैन, अंतर्राष्ट्रीय महासचिव अशोक गोयल ,अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण निदेशक रवींद्र जैन फलोदी के द्वारा *पर्यावरण से प्यार, सेवा* अभियान में सभी को योगदान देने की बात कही। पर्यावरण उपनिदेशक जवाहर हुंडिया ने बालोतरा केंद्र एवं प्रजापति परिवार का आभार व्यक्त किया। उपाध्यक्ष अशोक चोपड़ा ने बताया कि इसअवसर पर उपनिदेशक धर्मेंद्र दवे, जॉन सचिव जवेरीलाल मेहता, संगठन मंत्री हीरालाल प्रजापति, उमाराम पटेल, भंवरलाल भंडारी, गौतम दांती, मोहनलाल दानी, आनन्द दवे सहित सदस्यों एवम ट्रस्ट के सालग राम कंदोई, विशनाराम जालवाल, प्रभु जी रोपिया , पुजारी बिक्रमगिरी, प्रभु सिंह, मंगलाराम माली, रामलाल,संतोष ने भाग लिया।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button