बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा युवा प्रतिभा ट्रेनी जुडिशियल ऑफिसर (मजिस्ट्रेट) चार्विन बाघमार का भाव भीना स्वागत सम्मान किया गया

ब्यूरो चीफ संतोष कुमार गर्ग बालोतरा राजस्थान
महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा युवा प्रतिभा ट्रेनी जुडिशियल ऑफिसर (मजिस्ट्रेट) चार्विन बाघमार का भाव भीना स्वागत सम्मान किया गया । महावीर इंटरनेशनल द्वारा महावीर सेवा सदन में आयोजित समारोह में बालोतरा की युवा प्रतिभा आरजेएस ट्रेनी जुडिशियल ऑफिसर चार्विन
बाघमार का सम्मान करते हुए अपेक्स अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम बांठिया ने मरूधरा क्षेत्र का गौरव बढ़ाते हुए न्यायिक क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान हेतु, उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए युवा वर्ग को प्रशासनिक , पुलिस,न्यायिक क्षेत्र में आगे आने के लिए प्रेरणा लेने का आह्वान किया । नगर परिषद पूर्व सभापति, संरक्षक पारस मल भंडारी ने सम्मान करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र से न्यायिक क्षेत्र में राजस्थान उच्च न्यायालय तक जसराज जी चोपड़ा सहित लोगों की विशिष्ट भूमिका रही है, और वर्तमान बदलते परिपेक्ष में न्यायिक सेवा बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं। इसमें चार्विन बाघमर के चयन पर पूरी क्षेत्र का गौरव बढा है । आरजेएस चार्विन बाघमार ने कहा कि युवा प्रतिभाओं को अपने भावना के अनुरूप ,लक्ष्य के साथ कार्य करने में, परिवारजनों का सहयोग एवं स्वयं का कड़ा परिश्रम, पुरुषार्थ और प्रेरणा , मार्गदर्शन आगे बढ़ाने में सहायक होता है , न्यायिक क्षेत्र में पूर्ण निष्ठा से कार्य करने का मेरा लक्ष्य रहेगा। केंद्र चैयरमैन धर्मेश चोपड़ा ने स्वागत सम्मान करते हुए मंगल भावना व्यक्त की।केंद्र द्वारा साफा पहनाकर, माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के सेवा कार्यों की जानकारी देते हुए *महावीर प्रवाह* पत्रिका प्रदान की गई।इस अवसर पर रीजन सचिव महेंद्र चोपड़ा ने आभार ज्ञापित किया । समारोह में में जोन सचिव जवेरीलाल मेहता, उपाध्यक्ष अशोक चोपड़ा, गौतम दांती,भंवरलाल भंडारी, दिनेश गोलेछा, हीरालाल प्रजापत अनिल बांठिया, मोहनलाल दानी एवं मयंक ने चार्विन बाघमार का सम्मान किया । इस अवसर पर जीतो सदस्य प्रकाश जैन, सूरत का भी सम्मान किया । महावीर इंटरनेशनल के सम्मान समारोह के पश्चात प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में ट्रेनी जुडिशल ऑफीसर बाघमार ने शिव ज्ञान, ध्यान केंद्र में भाव सहित अवलोकन किया एवं ब्रह्माकुमारी उमा दीदी सहित ब्रह्माकुमारी परिवार द्वारा बाघमार का सम्मान करते हुए उज्जवल भविष्य के लिए मंगल भवन भावना व्यक्त की। इस अवसर पर नेमीचंद भंसाली सहित सदस्यों ने भाग लिया।