वाल्टरगंज पुलिस द्वारा दो गोतस्कर को किया गया गिरफ्तार।

अवधेश यादव की खास रिपोर्ट
ब्रेकिंग/न्यूज
वाल्टरगंज पुलिस द्वारा दो गोतस्कर को किया गया गिरफ्तार।
मुखबिर के सूचना पर थानाध्यक्ष वाल्टरगंज मयफोर्स के साथ नाकाबंदी कर किया गिरफ्तार।
अभियुक्त को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0- 032/2024 धारा गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम कर दोनों किया गया गिरफ्तार ।
अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय किया गया रवाना।
1. मोहम्मद कैफ उर्फ बब्बू पुत्र वसीर उम्र करीब 22 वर्ष को किया गया गिरफ्तार।
2. मोहम्मद सलमान पुत्र मोहम्मद मोईद उम्र करीब 20 वर्ष निवासीगण मझौवामीर थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती को किया गया गिरफ्तार।
थानाध्यक्ष श्री रामफल चौरसिया को जरिये मुखबिर सूचना मिली थी कि 03 व्यक्ति
बढ़कुईया गौशाला की तरफ से दो (बछड़े) गोवंशीय पशु बांध कर पकड़ कर मारते पीटते गोकशी के नियत से तेलियाडिह के तरफ ले जा रहे थे गौतस्कर।
एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया ।
भागे व्यक्ति का नाम गुलाम रसूल उर्फ बुढ्ढे ग्रा0 मझौआमीर थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती है ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
1. थानाध्यक्ष वाल्टरगंज रामफल चौरसिया जनपद बस्ती।
2. उ0नि0 श्री राधेश्याम त्रिपाठी थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती।