उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा
स्मार्ट फोन मिलने से बच्चो के खिले चेहरे

संवाददाता सचिन कुमार कसौधन बस्ती
बस्ती। जिले के राजकीय महाविद्यालय सेहमों में 165छात्रों को प्राचार्य डा. अतुल कुमार पांडेय की देखरेख में नि:शुल्क स्मार्ट फोन वितरण किया गया।सोमवार को सरकार द्वारा तकनीकी रुप से शसक्त बनाने के लिए विद्यालय परिसर में मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी की उपस्थिति में फोन वितरित हुआ।इससे पूर्व विद्यालय के छात्रों ने स्वागत किया।दूसरे तल पर स्मार्ट कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया।मां सरस्वती के चित्र सम्मुख दीप प्रजज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया।अपने संबोधन में सांसद ने कहा इतने कम समय में विद्यालय परिसर परिवेश में बड़ी उपलब्धि हासिल की हैं।कहा अनुशासन व संस्कार बहुत महत्वपूर्ण हैं।स्मार्टफोन के वितरण का उद्देश्य है कि समाज के सभी वर्ग का विकास हों उसके लिए देश दुनिया से जुड़ने से स्मार्टफोन की जरुरत पड़ेगी।इस लिए इसका मोदी जी ने चिंता की छात्रों से आग्रह है कि इस फोन का सदुपयोग करें यदि दुरुपयोग करेंगे तो जीवन अंधकार मय हो जायेगा। कहा 65 प्रतिशत आवादी 65 वर्ष में मूलभूत सुविधाओं से बंचित रहीं। 2014 के बाद भाजपा सरकार ने संकल्प लेकर पूरा किया। प्रधानमंत्री की गांरटी है तीन वर्षो में दुनिया की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनाएंगे।पूर्व में किए गये वादें को याद कर कहा अयोध्या, काशी विश्वनाथ, मथुरा,कश्मीर विवाद सुलझाने का संकल्प लिया जिसे पूरा करके दिखाया।प्रोफेसर श्याम मनोहर पांडेय, आनंद कुमार पांडेय,रिजवान अहमद,प्रीति वर्मा,शैलेंद्र कुमार , मोहित सोनी,अनिल पांडेय,दुर्गेश मणि,रामसहाय गुप्ता,मसीहूद्दीन,दिनेश दूवे,कृष्ण चंद्र पांडेय,विश्वजीत चौधरी , शिवानंद पांडेय उपस्थित रहें।