
संवाददाता संतोष कुमार गर्ग बालोतरा राजस्थान
महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा गणतंत्र दिवस पर कच्ची बस्ती में जरूरतमंद लोगों को ऊनी स्वेटर जैकेट वस्त्र प्रदान किए गए । महावीर सेवा सदन में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण चैयरमैन धर्मेश चोपड़ा द्वारा किया गया, राष्ट्र के 75 वे गणतंत्र दिवस पर सभी को शुभकामना संदेश देते हुए अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बांठिया ने राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वाहन करते हुए राष्ट्र सेवा में कार्य करने का अनुरोध किया एवम मानवता, प्राणी मात्र की सेवा को जीवन का आदर्श बनाने की एवम भगवान महावीर, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन आदर्शों से मर्यादित, सयमित जीवन जीने की बात कही । कार्यक्रम में केंद्र चैयरमैन धर्मेश चोपड़ा के जन्मदिवस पर चोपड़ा का साफा पहनाकर , मल्यार्पण कर सम्मान किया गया। समारोह के पश्चात देश के 75 वें गणतंत्र दिवस पर कच्ची बस्ती में जरूरतमंद लोगों को ऊनी स्वेटर जैकेट एवं वस्त्र प्रदान किए गए । संगठन मंत्री हीरालाल प्रजापति ने बताया कि रीजनल सचिव महेंद्र चोपड़ा ,जॉन सचिव जवेरीलाल मेहता , महावीर बोकाडिया, रतनलाल रेहड़, भंवरलाल भण्डारी, गौतम चंद दांती, सुरेश गोठी , नेमीचंद भंसाली सहित सदस्यों ने भाग लिया।