बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित

परिवेदनाओं का त्वरित एवं गुणवतापूर्ण हो निस्तारण - राजकुमार कस्वा

संवाददाता संतोष कुमार गर्ग बालोतरा राजस्थान

 

बालोतरा, 18 जनवरी। आमजन की जनसुनवाई की त्रिस्तरीय व्यवस्था के अन्तर्गत माह के तीसरे गुरुवार को बालोतरा पंचायत समिति में जिला स्तरीय जनसुनवाई अतिरिक्त जिला कलक्टर राजकुमार कस्वा की अध्यक्षता आयोजित की गई।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजकुमार कस्वा ने सभी परिवादो को गम्भीरता से सुना तथा संबंधित अधिकारियों के साथ निस्तारण हेतु चर्चा की।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि जिला स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं पर अधिकारी गम्भीरता के साथ कार्यवाही कर उनका त्वरित एवं गुणवतापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। क्योंकि यह सरकार की सुशासन की परिकल्पना को साकार करने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने परिवेदनाओं को गंभीरता से लिया और भविष्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने को कहा। साथ ही जनसुनवाई का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।

 इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में आने वाली शिकायतो को सूचीबद्ध कर और उनकी प्रभावी मोनिटरिंग करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर के समक्ष जनसुनवाई में आई सभी 70 परिवादों की विस्तार से सुनवाई की एवं संबंधित विभागों को निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकारी भूमि पर किया गए अवैध निर्माण को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर जाकर सत्यापन करने एवं आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्धारित समय पश्चात खुली रहने वाली शराब की दुकानों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान अतिक्रमण, भूमि विवाद, रोड लाइट संबंधी, जल समस्या, अवैध शराब की दुकानों को बंद करवाने संबंधी परिवेदनाएं प्राप्त हुई।

जनसुनवाई कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बबलीराम जाट, पुलिस उप अधीक्षक सुभाषचंद, उपखण्ड अधिकारी राजेश कुमार, जिला रसद अधिकारी खेमाराम, नगर परिषद आयुक्त मघराज डूडी, सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशिका गंगा चौधरी समेत जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही उपखंड स्तर के अधिकारी वीसी माध्यम से जुड़े।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button