उत्तर प्रदेशदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़विश्वसंतकबीर नगर
लोहरैया क्षेत्र के खांजो गांव में अयोध्या से आई पुजित अच्छत घर घर वितरण किया गया

ब्यूरो चीफ राणा प्रताप राय संतकबीर नगर
लोहरैया क्षेत्र के खांजो गांव में अयोध्या से आई पुजित अच्छत घर घर वितरण किया गया। सोमवार को सुबह गांव के पूर्व प्रधान राजन राय की अगुवाई में सैकड़ों लोगों ने ढोल झाल के साथ प्रभु राम का गुणगान करते गांव में निकले। जब गांव में टोली निकली तो पूरा गांव जय श्री राम के जयकारे से गूंज उठा। इस कार्यक्रम में गांव के पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल हुए। पूरे गांव में प्रत्येक हिंदू परिवार के घर जाकर पुजित अच्छत और निमंत्रण पत्र दिया गया।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मण्डल अध्यक्ष दिलीप राय, नितेश राय, आदर्श अग्रहरि,अजय राय,शिवम यादव, राजेश अग्रहरि, राजकुमार राय, पप्पू अग्रहरि,सुरज शर्मा, मंटू राय, रामसिंह राय , प्रशांत राय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Subscribe to my channel


