उत्तर प्रदेशदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़संतकबीर नगर

धनघटा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बड़गो क्षेत्र में क्षेत्रीय लोगों द्वारा भव्य पुजित अच्छत कलश यात्रा निकाली गई

 

ब्यूरो चीफ राणा प्रताप राय संतकबीर नगर

 

धनघटा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बड़गो क्षेत्र में क्षेत्रीय लोगों द्वारा भव्य पुजित अच्छत कलश यात्रा निकाली गई। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने बढ चढकर हिस्सा लिया। बड़गो गांव स्थित समाधि नाथ स्थिति स्थल पर क्षेत्रीय लोग उपस्थित हुए। इस भव्य यात्रा में सैकड़ों दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन शामिल हुए। समाधि नाथ स्थल पर प्रभु राम की पुजा पाठ और आरती किया गया। इसके बाद गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा बड़गो, बसवारी गांव,बरांव,भैसही, मुण्डेरा शुक्ल, तामां,भरवल पर्वता और खांजो तक निकली। इस शोभायात्रा से जय श्री राम के नारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हैंसर बाजार धनघटा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि, क्षेत्रीय विधायक गणेश चौहान, भाजपा जिला महामंत्री गणेश पांडे, मण्डल अध्यक्ष दिलीप राय,राजू प्रसाद राणा, ओमप्रकाश राय, राजेंद्र सिंह, शत्रुघ्न शर्मा,राजन राय, दुर्गा राय,विजय बहादुर सिंह, पुर्व जिला पंचायत सदस्य संजय सिंह राठौर, नागेंद्र भारती, राजकुमार राय,सुरज राय, धर्मपाल पाल, प्रमोद सिंह, पिंटू सिंह, संतोष बेलदार,सिट्टू राय, बिट्टू राय जिला उपाध्यक्ष अमर राय,पवन राय, सच्चिदानंद निगम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Rana Pratap Rai

Beuro Chief Sant kabir nagar

Rana Pratap Rai

Beuro Chief Sant kabir nagar

Related Articles

Back to top button