देशधर्मब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़हरियाणा

नेकी की दीवार नीड़ी हेल्प ग्रुप के द्वारा आज खाटू श्याम नगरी की एक जरूरत मंद परिवार की बेटी का किया कन्यादान

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा

 

नारनौल। नेकी की दीवार नीड़ी हेल्प ग्रुप के द्वारा आज एक जरूरत मंद परिवार की बेटी का कन्यादान किया गया ।आज एक बार फिर संस्था के सभी साथियों के सहयोग से बहन की शादी के लिय घर में उपयोग आने वाली लगभग सभी समान कन्यादान स्वरूप में दिया गया।

आज के इस कन्यादान की अध्यक्षता भाजपा नारनौल मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष मदन लाल गोगिया ने की।

गोगिया ने सभी से आहवान किया की हम सबको अपने आस पास रहने वाले जरूरत मंद परिवार की हर संभव मदद करनी चाहिए।ओर विशेष रूप से साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए।

संस्था के मार्गदर्शक डॉक्टर शिव कुमार ने बताया की संस्था की हर संभव कोशिश रहती है, कि कोई भी जरूरत मंद परिवार हमारी संस्था के पास सहयोग की उम्मीद से आता है तो वो खाली न जाय।

संस्था के संस्थापक मनीष गोगिया ने सभी सहयोगियों और दानवीर साथियों का आभार प्रकट करते हुवे सभी का धन्यवाद किया जो अपनी नेक कमाई से इस नेक कार्य में अपना योगदान देते हैं । उन्होंने भाई विनोद और मदन भाई का जिनके माध्यम से सबको इसमें सहयोग स्वरूप कन्यादान करने का सौभाग्य मिला, धन्यवाद ज्ञापित किया है।

ये हम सभी का सौभाग्य की बाबा श्याम की पावन नगरी की पावन धरती की एक जरूरत मंद परिवार की बेटी की शादी के लिय 51 बर्तन का सेट,लहंगा चोली,कुकर,ट्रे सेट, प्रेस, सीनरी,कप सेट, हॉट केस, थर्मस ,मिल्टन बॉटल,पैंट शर्ट,साडिया, गर्म सूट, कार्डिगण, डबल बेड कंबल,अटेची,मिक्सी,लेडीज पर्स, वाटर केमपर एवम 501 रुपए नकद कन्यादान दिया गया।

इस अवसर पर डॉक्टर शिव कुमार, मदन लाल गोगिया, अनिल शर्मा , मनीष गोगिया,मदन खाटू वाले , विनोद खाटू वाले ,अमित रोहिल्ला ,सुनील शर्मा,दिनेश गोगिया की गरिमामई उपस्थिति रही।

मनीष गोगिया ने बताया की दिसंबर में उनकी संस्था की 4 वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आगामी 17 दिसम्बर जैन मांगलिक भवन ,तालाब बहादुर सिंह में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा । जो भी साथी इसमें इच्छानुसार रक्तदान करना चाहता है वो संस्था के किसी भी साथी से सीधा संपर्क कर सकता है।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button