अपराधउत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला निलंबित मण्डलायुक्त कार्यालय कानुपर से संम्बद्ध

संवाददाता सचिन कुमार कसौधन बस्ती

 

बस्ती – महिला नायब तहसीलदार का उत्पीड़न करने, बलात्कार करने तथा हत्या की की कोशिश करने के मामले में जिला प्रशासन बस्ती की रिपोर्ट के आधार पर राजस्व परिषद कि आयुक्त एवं सचिव मनीषा त्रिघाटिया द्वारा तत्काल प्रभाव से बस्ती सदर तहसील के नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है। यह निलंबन की कार्रवाई 20 नवंबर की देर शाम को की गई है। आयुक्त एवं सचिव ने जिलाधिकारी बस्ती को भेजे गए आदेश में कहा है कि इस आदेश को घनश्याम शुक्ला को प्राप्त करा कर अवगत करायें। इस दौरान घनश्याम शुक्ला को आयुक्त कानपुर कार्यालय से संबद्ध किया गया है। जांच में घनश्याम शुक्ला का कृत्य उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 के भी प्रतिकूल पाई गई है। इस संबंध में जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी ने बताया है कि घनश्याम शुक्ला के निलंबन का आदेश प्राप्त हुआ है जिसे उन्हें प्राप्त कराने की कार्रवाई की जा रही है। अगले तीन दिनों में उन्हें चार्ज सीट भी उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि घनश्याम शुक्ला की गिरफ्तारी के लिए भी टीम में गठित कर दी गई हैं।

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button