ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानहनुमानगढ़
हनुमानगढ़ के संगरिया मे स्वामी केशवानंद महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया

संवाददाता हरपाल सिंह हनुमानगढ़ राजस्थान
हनुमानगढ़ के संगरिया मे स्वामी केशवानंद महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का एक दिवसीय शिविर का आयोजन भी किया गया कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रभारी प्रोफेसर दर्शन सिंह सर, प्राचार्य आदित्य पाल सिंह सर , राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी प्रो. महेंद्र नउहइयआ सर, प्रो. गुरतेज सिंह सर, प्रो.अवि बाघला मैम तथा स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।NSS कार्यक्रम की अधिकारी प्रोफेसर अवि बाघला नेNSS की स्थापना ,उद्देश्य व नीतियों पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय प्रभारी प्रोफेसर दर्शन सिंह सर ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से हममें सामंजस्य व स्वावलंबन की भावना का विकास होता है। कार्यक्रम के दौरान राजस्थान मिशन 2030 के अंतर्गत 4 से 6 सितंबर को होने वाली निबंध व भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र व छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर के दौरान छात्रों ने महाविद्यालय परिसर व डबवाली रोड के आसपास श्रमदान कर सफाई का कार्य किया।