ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़राजनीतिहरियाणा
नारनौल में आप नेता अनुराग ढांडा का मुख्यमंत्री पर वार बोले डरे हुए हैं मनोहर लाल जहां भी जाते हैं आप वर्करों को करा देते हैं गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
*नारनौल टुडे न्यूज़*
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सलाहकार अनुराग ढांडा ने शनिवार शाम को नारनौल में आप कार्यकर्ता रविंद्र सिंह मटरू के ढिल्लो निवास पर उपस्थित आप कार्यकर्ताओं के समक्ष कहां की मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज आप पार्टी से डरे हुए हैं। जहां भी उनका कार्यक्रम होता है तो पहले आप पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को टारगेट बनाकर पुलिस हिरासत में ले लिया जाता है। उसके बाद ही जन संवाद की बजाए वे अपना संवाद करते है।
*उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जिस जिले में भी जन संवाद कार्यक्रम के लिए जाते हैं वहां सबसे पहले पुलिस प्रशासन को उस जिले के आप पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं को पुलिस हिरासत में लेने का फरमान आता है। इसके बाद ही मुख्यमंत्री जन संवाद की बजाय अपना संवाद करते हैं श्री अनुराग ढांडा के ढिल्लो निवास पहुंचने पर आप कार्यकर्ता रविंद्र सिंह मटरू ने उनका पगड़ी पहनाकर एवं फूलों के बुके से स्वागत किया। इस मौके पर युवा प्रदेश अध्यक्ष मनीष यादव, जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव, महिला जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी, किसान शैल के जिला अध्यक्ष सुनील यादव, एससी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शशिकांत सीहार, ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला सचिव जीतू कपिल, ब्लॉक प्रेसिडेंट विकास राठौड़, सर्किल इंचार्ज राजीव लाठर, प्रवीण धरसूं, जगदीश वर्मा, अशोक जमालपुर, हरीश सैनी, गोकुल दायमा ने बुके भेंटकर एवं माला पहनाकर उनका स्वागत और अभिनंदन किया।*
आप पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने अभिनंदन के बाद पार्टी की मजबूती के लिए आम कार्यकर्ताओं को अभी से जुट जाने को कहा। उन्होंने कहा कि लोकसभा व हरियाणा विधानसभा के चुनाव कभी भी हो सकते हैं। उन्होंने परिवार जोड़ो अभियान को लेकर चर्चा करते हुए कहां की पार्टी सुप्रीमो केजरीवाल जी के निर्देशानुसार हमें हर एक बूथ पर 10 यूथ कार्यकर्ताओं को 15अकटूबर से पहले पार्टी के साथ जोड़ना हैं।
*उन्होंने बताया कि वह दिन दूर नहीं, जब हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी अपनी सरकार बनाकर दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर लोगों व किसानों को मुफ्त बिजली सभी को अच्छी एवं नि: शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं तथा युवाओं को रोजगार देने का कार्य करेंगी।*
आप पार्टी के कार्यकर्ता रविंद्र सिंह मटरू ने इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारीयों को रात्रि भोज दिया तथा इस अवसर पर गौतम सैनी राकेश सैनी वार्ड नंबर 17, सुशील सैनी पुरानी मंडी, डॉ महेश, तेज प्रकाश वर्मा नलापुर, धर्मेंद्र, पवन शेखपुरा, दौलत यादव व सोनू सैनी पुरानी मंडी, हरि सिंह सैनी नलापुर, मदनलाल सेन, रिटायर्ड इंस्पेक्टर यादराम, गिरधारी लाल व कविता सैनी इत्यादि ने रविंद्र सिंह मटरू के नेतृत्व में आप पार्टी ज्वाॅइन की। इन सभी को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा द्वारा आम आदमी पार्टी की टोपी एवं पटका पहनाकर पार्टी ज्वाॅइन कराया गया।
*इस अवसर पर वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने रविंद्र सिंह मटरू का आभार जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में नारनौल के अंदर पार्टी बहुत अच्छा काम कर रही है। पार्टी द्वारा जो भी दिशा-निर्देश दिए जाते हैं, उन्हें मटरू और उनकी टीम पूरे मन और समर्पण की भावना से पूरा करती है।*