ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़शिक्षाहरियाणा

हकेवि में एनसीसी कैडेटो की हुई भर्ती

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा

 

नारनौल। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) इकाई में एनसीसी कैडेटो की भर्ती/नामांकन प्रक्रिया की गई है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने एनसीसी कैडेटों के नामांकन के लिए एनसीसी इकाई की टीम को बधाई देते हुए एनसीसी इकाई में शामिल कैडेटो का उत्साहवर्धन किया।  

डॉ. रमेश कुमार, एनओ (एसडी) ने बताया कि भर्ती/नामांकन प्रक्रिया में 65 से अधिक विद्यार्थियों ने शारीरिक परीक्षण व लिखित परीक्षा दीं। प्रो. पायल कंवर चंदेल एएनओ (एसडब्ल्यू) ने बताया कि 16 एचआर बीएन एनसीसी आर्मी जेसीओ द्वारा सीयूएच एनसीसी टीम के साथ 39 रिक्तियों के लिए नामांकन किया गया था, जिसमें 26 सीनियर डिवीजन और 13 सीनियर विंग कैडेट शामिल हैं। डिप्टी एएनओ नरेश कुमार ने कहा कि एनसीसी कैडेटो का तीन वर्षीय प्रशिक्षण जल्द शुरू होगा। यहां बता दें के हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में पूर्ण स्वः वित्त योजना पर राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) इकाई साल 2022 में शुरू की गई थी।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button