पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वराण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 14.09.2023 को थाना तिकुनिया पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी अभियुक्तगण 1. जयकरन पुत्र शिवचरन निवासी फरेन्दा फार्म थाना तिकुनियां जनपद खीरी 2. मनोहर पुत्र सुन्दर निवासी फरेन्द्रा फार्म थाना तिकुनियां जनपद खीरी 3. उत्तम कुमार उर्फ टेकई पुत्र शंकर थाना तिकुनियां जनपद खीरी 4. मंगू उर्फ मंगल सिंह पुत्र दुल्हा सिंह निवासी रननगर थाना तिकुनियां जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा ।