*अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के दृष्टिकोण के साथ ‘आयुष्मान भव’ अभियान शुरू-मोनिका गुप्ता उपायुक्त नारनौल*
*उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने की देहदान करने की घोषणा*
*17 सितंबर से ‘ 2 अक्टूबर तक चलेगा सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम, स्वच्छता रक्तदान व अंगदान पर रहेगा फोकस*
*प्रत्येक लाभार्थी की चोखट तक जाकर वितरित होंगे चिरायु आयुष्मान कार्ड* उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि सरकार ने अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के दृष्टिकोण के साथ ‘आयुष्मान भव’ अभियान शुरू किया है। नागरिक स्वस्थ रहेंगे तो देश में समृद्धि भी बढ़ेगी। उपायुक्त आज सभागार भवन में ‘आयुष्मान भव’ अभियान की लांचिंग के मौके पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी। *उन्होंने इस मौके पर मृत्यु के उपरांत देहदान करने की घोषणा की। राष्ट्रीय स्तर पर देश की राष्ट्रपति तथा राज्य स्तर पर हरियाणा के राज्यपाल ने इस अभियान को वर्चुअल माध्यम से लॉन्च किया। इस राष्ट्रव्यापी अभियान का जिला स्तर, खंड स्तर तथा पीएचसी/सीएचसी स्तर पर सीधा प्रसारण करने की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि इस अभियान के तहत 17 ८सितंबर से ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम शुरू किया जाएगा जो 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान विशेषकर स्वच्छता, देह दान तथा रक्तदान पर फोकस रहेगा। इसके अलावा 13 सितंबर से 31 दिसंबर तक साप्ताहिक आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा तथा अंगदान शपथ की ऑनलाइन प्रक्रिया बताने का कार्यक्रम चलाया जाएगा। प्रत्येक शनिवार को इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक लाभार्थी की चोखट तक जाकर चिरायु आयुष्मान कार्ड वितरण की योजना रहेगी। उन्होंने कहा कि अब गरीब व्यक्ति भी निजी अस्पतालों में जाकर अपना इलाज मुफ्त में करवा सकेगा। गरीब के जीवन में सबसे बड़ी समस्या बीमार होने पर इलाज करवाने की होती है। सरकार ने इस समस्या का निराकरण किया है। इस मौके पर जिला रेडक्रॉस समिति की तरफ से रक्तदान कैंप लगाया गया था तथा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चिरायु आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाने के लिए डेस्क स्थापित किया गया था। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश चंद्र आर्य, जिला परिषद के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार तथा बीजेपी के जिला प्रधान दयाराम यादव भी मौजूद थे।