LIVE TVउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिसंतकबीर नगर
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को लेकर बैठक करते भाजपा जिला अध्यक्ष जगदंबा श्रीवास्तव

ब्यूरो चीफ राणा प्रताप राय संतकबीरनगर
भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के प्रति शहीद जवानों की याद में मेरी माटी मेरा देश अभियान को सफल बनाने के लिए धनघटा विधानसभा क्षेत्र के लोहैरया मंडल में बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष दिलीप राय द्वारा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं को कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान को सफल बनाने के लिए हर बूथ पर एक घड़े में प्रत्येक गांव से एक मुट्ठी माटी शहीदों के नाम लेना है। इस माटी से दिल्ली के उपवन वन में अमृत बन का निर्माण कराया जाएगा। शहीदों की याद में 75 हजार पौधे लगेंगे। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री सच्चिदानंद निगम द्वारा किया गया। इस बैठक में शक्ति केंद्र प्रमुख व प्रभारी मौजूद रहे। प्रमुख रूप से पूर्व जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष रणविजय सिंह, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अतुल सिंह, युवा मोर्चा जिला मंत्री नितेश राय, मंडल महामंत्री व्यास मुनि चौबे, अभय राय, मंडल उपाध्यक्ष दुर्गा राय, गुलाब यादव, शिवनाथ मद्धेशिया, जय सिंह, लालमन गुप्ता, अनिल पांडे सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।