LIVE TVब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़हरियाणा

हरियाणा उदय कार्यक्रम-भोजावास के अंबेडकर भवन में संवाद कार्यक्रम आयोजित

डीसी मोनिका गुप्ता आईएएस ने ग्रामीणों से किया सीधा संवाद  महिलाओं ने फूल बरसाकर हरियाणवी गीतों के साथ किया उपायुक्त का स्वागत  कार्यक्रम को लेकर लोगों में दिखा भारी उत्साह

 

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा 

 

#HaryanaUday 

योजनाओं का निर्बाध रूप से लाभ देना प्रशासन का लक्ष्य : मोनिका गुप्ता आईएएस

स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर 140 तथा आयुष विभाग के स्टॉल पर 175 नागरिकों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ

कनीना, 24 अगस्त। हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत आज खंड कनीना के गांव भोजावास के अंबेडकर भवन में जिला प्रशासन की ओर से जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपायुक्त मोनिका गुप्ता आईएएस ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया तथा उनकी समस्याएं सुनी। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने अपनी स्टॉल लगाकर मौके पर ही सरकारी योजनाओं तथा सेवाओं का लाभ दिया। कार्यक्रम को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। ग्रामीण महिलाओं ने उपायुक्त का फूल बरसाकर हरियाणवी गीतों के साथ स्वागत किया।

जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन व सरकार का उद्देश्य है कि ग्रामीणों के बीच जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाए तथा लोगों को इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिया जाए। इसी कड़ी में आज का यह जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार ग्रामीणों की सहभागीदारी के साथ विभिन्न गतिविधियां चलाई जा रही हैं। ऐसे कार्यक्रमों में ग्रामीणों के बीच रहकर सरकारी योजनाओं का सही फीडबैक भी लिया जा सकता है। साथ ही ग्रामीणों के साथ सामाजिक मुद्दों पर भी बातचीत होती है।

सरकार और प्रशासन का प्रयास है कि लोगों को सरकार की योजनाओं का निर्बाध रूप से लाभ मिले। डीसी ने कहा कि सरकार द्वारा लगभग 485 सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा रही हैंं। इनका लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को गांव से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। डीसी ने सरकार द्वारा शुरू की गई सेवा का अधिकार अधिनियम की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा इस नियम के माध्यम से जरूरी सेवाएं अधिसूचित की गई हैं। अब हर काम का दिन निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के कलाकारों ने भजनों के माध्यम से सरकार की नीतियों का बखान किया।

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्लॉट में 140 नागरिकों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया। वहीं आयुष विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल पर 200 नागरिकों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। दोनों ही स्टॉल पर नागरिकों को मुफ्त दवाई भी वितरित की गई। हरियाणा पुलिस द्वारा रोड सेफ्टी को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए भी स्टॉल लगाया गया।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, एसडीएम सुरेंद्र कुमार, जीएम रोडवेज नवीन शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा, डीडीपीओ आशीष मान, जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव, जिला आयुर्वेद अधिकारी डा अजीत सिंह के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी व गांव की सरपंच ओमलता तथा गणमान्य लोग मौजूद थे।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जन संवाद कार्यक्रम में घोषणा की कि जिला महेंद्रगढ़ के लिए एक करोड रुपए की ग्रांट आई है। अब रेड क्रॉस के माध्यम से सभी विकलांगों को ट्राई साइकिल व्हीलचेयर व अन्य सहायक उपकरण दिए जाएंगे।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने संवाद कार्यक्रम में गांव भोजावास के जोगेंद्र के पांच वर्षीय बच्चे जो बचपन से सुन नहीं सकता उसका मुफ्त इलाज करवाने की घोषणा।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस सोसायटी तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से जो बच्चे बोल और सुन नहीं सकते ऐसे बच्चों का निशुल्क आप्रेशन करवाया जाएगा ताकि उन बच्चों को श्रवण वाणी यंत्र (कॉकलियर इंप्लांट) लगाए जा सके जिससे वे भी अन्य बच्चों की तरह बोल और सुन सके।

बाक्स

ये विभाग रहे शामिल

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अन्त्योदय परिवार उत्थान मेलों की तरह सभी विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए हैं। इनमें मुख्य रूप से बागवानी विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ,आयुष विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, रेड क्रॉस सोसाइटी, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बाल कल्याण परिषद, पशुपालन एवं डेयरी, हरियाणा डेयरी डेवलपमेंट, हरियाणा श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सिटीजन रिसोर्स इनफॉरमेशन विभाग , खेल कार्यालय विभाग, एमएसएमई, हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, हरियाणा पिछड़े वर्ग कल्याण निगम, रोजगार विभाग तथा महिला विकास निगम शामिल हैं।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button