LIVE TVदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़मुंबई

सीमाओं पर हथियार लेकर लड़ना देशभक्ति जरूर है लेकिन ईमानदारी एवं गुणवत्ता के साथ काम करना भी एक देशभक्ति की पहचान है – शंकर कुलरिया

 ब्यूरो चीफ डॉ राम दयाल भाटी की रिपोर्ट 

 

मुम्बई 17 अगस्त 2023 / पदमग्रुप ऑफ कंपनीज की मुम्बई स्थित फैक्ट्री एवं ऑफिस में 77 वां स्वतंत्रता दिवस बडें ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से राष्ट्र का प्रतिक ध्वजा रोहन कर मनाया गया । 

स्वाधीनता के 77 वें वर्षगांठ पर पदम ग्रुप ऑफ कंपनी के डायरेक्टर श्री शंकर कुलरिया ने कहा कि हमारे बड़े बुजुर्ग जो अंग्रेजों से लड़कर जिन्होंने देश को आजादी दिलाने में शहीद हुए देश के उन वीर शहीदों को नमन् करते हुए संकल्प लेते है कि अपने देश की रक्षार्थ हर पल देश सेवा में तत्पर हमारा पूरा कुलरिया कुटुंब तन-मन और धन से खड़ा रहेगा । साथ ही शंकर कुलरिया ने सभी देशवासियों से आजादी के अवसर पर आह्वान करते हुए कहां कि देश की सेवा के लिए जरूरी नहीं कि हर एक व्यक्ति हथियार हाथ में थाम कर सीमाओं पर लड़े तो ही देशभक्ति होती है , सेवा और भक्ति तो अपना कार्य ईमानदारी से करने पर भी होती है बस अपना काम अपने राष्ट्र को ध्यान में रखकर करे । इस अवसर पर पदम ग्रुप के डायरेक्टर श्री धर्मचंद कुलरिया ने कहा की अपने राष्ट्र को शक्तिशाली और समृद्ध व मजबूत बनाना चाहते हे तो अपने काम पर फोकस करें और अपना बेस्ट काम करें उसका रिजल्ट देशहित में बहुत अच्छा आएगा तो देश मजबूत होता चला जाएगा । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पुखराज कुलरिया ने कहा की आज अपना देश दुनियाभर में शक्तीशाली बनकर उभरा है , जिसमें देश के उद्योगपति, व्यापारी , बिजनेसमैन, कामगार प्रत्येक व्यक्ति भागीदार है , भारत देश को और अधिक मजबूत बनाना है तो हमें देशहित व परहित की भावनाओं को अपने साथ रखना होगा । इस अवसर पर मनिषा कुलरिया व फिल्म अभिनेता राज जांगिड़ , डुंगरराम कुलरिया ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा हर साल की तरह इस साल भी फैक्ट्री में सबसे बेस्ट कार्य करने वाले प्रत्येक फ्लोर के सुपरवाइजर, कारीगर एवं कर्मचारियों का चयन कर उन्हें सम्मानित किया गया तथा सभी 282 मेंबरों को पदम ग्रुप ऑफ कम्पनीज की तरफ से देश भक्ति से ओत-प्रोत फिल्म गदर दिखाई गई । आयोजन का पूरा सफल संचालन कम्पनी के एच आर मंगेश सावंत ने किया ।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button