राष्ट्रीय महासचिव श्रीमान प्रांतिक कुमार दास जी ने जिला विकास आयुक्त श्री राजीव राय जी को सम्मानित करते हुए असम सरकार के विकास कार्यों की सराहना की

ब्यूरो चीफ डॉ. राम दयाल भाटी बीकानेर
*आज राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत संगठन के राष्ट्रीय कार्यालय के सहमति से राष्ट्रीय महासचिव श्रीमान प्रांतिक कुमार दास जी अपने असम दौरे पर, असम सरकार के “जिला विकाश आयुक्त” ( डी. डी. सी, जिला कछार, असम प्रदेश) श्री राजीव राय जी को अंगबस्त्र पहनाकर सम्मानित किए एवं जिला के विकाश कार्य के बारे में बात विचार किए गए।*
राष्ट्रीय महासचिव श्रीमान प्रांतिक कुमार दास जी ने बोले असम सरकार के जिले में विकाश कार्य बहुत ही अच्छे से हो रहे है बहुत सारे नए नए प्रोजेक्ट मे काम हो रहा है, इसलिए हमारा टीम के तरफ से इन पदाधिकारी गणों को सम्मानित कर रहे , और आशा करते हैं असम सरकार के तरफ से हमारा टीम को अच्छा समाज सेवा के लिए सपोर्ट मिलते रहेगा।
इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव जी के साथ सजल दास जी (एक्सक्यूटिव असिस्टेंट, उपायुक्त कार्यालय, सिलचर, कछार), मौजूद रह कर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Subscribe to my channel


