फूड सेफ्टी ऑन व्हील” कार्यक्रम की शुरुआत, असम में राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत संगठन द्वारा

ब्यूरो चीफ डॉ राम दयाल भाटी की रिपोर्ट
*आज शाम को राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत संगठन के राष्ट्रीय महासचिव श्रीमान प्रांतिक कुमार दास जी को साथ में लेकर असम प्रदेश के कछार जिले मे सिलचर उपायुक्त कार्यालय से असम सरकार के विधायक श्री दीपायन चक्रवर्ती जी, अतिरिक्त उपायुक्त श्री युवराज बरथाकुर जी एवं डॉक्टर आशुतोष बर्मन जी ( ज्वाइंट डायरेक्टर) ने “फूड सेफ्टी ऑन व्हील” ( Food Safety on Wheel) का शुरुआत हरी झंडी दिखाकर किए गए।*
राष्ट्रीय महासचिव श्रीमान प्रांतिक कुमार दास जी बोले आज का इस सराहनीय मुहिम में शामिल होकर बहुत ही अपने आप को और अपना संगठन को भाग्यशाली मानते हैं एवं विधायक दीपायन जी, प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अनुदेश में ही इस तरह का सराहनीय कार्य पूरे कछार जिले मे कर रहे हैं।
असम सरकार के सभी पदाधिकरी गणों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं, राष्ट्रीय महासचिव जी एवं राष्ट्रीय कार्यालय के तरफ से।

Subscribe to my channel


