रेवाड़ी में प्लाट विवाद में युवक पर हमला, लाठी-डंडे से वार किए
दूसरे पक्ष के लोग भी घायल; कैश और चेन लूटने का आरोप

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
एंकर- रेवाड़ी शहर के नारनौल रोड स्थित हरिनगर के पास एक कार चालक पर गाड़ियों में सवार होकर आए हमलावरों ने ताबड़तोड़ वार कर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार ने आरोपियों पर 60 हजार रुपए कैश और सोने की चैन छीनने का भी आरोप लगाया है। वहीं दूसरे पक्ष के भी कुछ लोगों को चोटें आई है।
वीओ- गांव नारायणपुर निवासी प्रवीण ने अपने ही गांव में फोटो स्टूडियों खोला हुआ है। रामपुरा पुलिस के अनुसार, उनके गांव के ही एक परिवार के साथ उनका काफी समय से प्लाट का विवाद चला आ रहा है। दोनों पक्षों के बीच पहले भी मामूली झगड़े हुए हैं, जिसके बाद थाना में दोनों पर 107-51 का पर्चा भी दर्ज किया गया था। अब एक बार फिर दोनों पक्षों के बीच इसी प्लाट को लेकर विवाद हुआ।
गाड़ी को घेरकर किया हमला
पुलिस ने बताया कि पहले दोनों पक्षों के बीच गांव में झगड़ा हुआ। जिसमें दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को चोटें आई। इसके बाद उस पक्ष ने प्रवीण को हरीनगर के पास घेर लिया और उसके ऊपर लाठी-डंडों और रॉड से हमला किया। जिसमें प्रवीण को गंभीर चोटें आई है। प्रवीण को शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दूसरे पक्ष का घायल युवक भी अस्पताल में भर्ती है।
पैसे और चेन छीनने का आरोप
घायल प्रवीण के भाई इंद्रजीत ने बताया कि स्विफ्ट कार में सवार प्रवीण को रास्ते में हरीनगर फ्लाइओवर के पास उसकी कार को चारों तरफ से घेर कर लाठी-डंडों और रॉड से हमला किया, जिसमें उसके दोनों पैर और हाथ पर चोटें आई है। इन्द्रजीत का आरोप है कि उन्होंने भाई से 60 हजार रुपए और सोने की चेन भी छीन ली।
डीएसपी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच प्लाट का विवाद। पहले एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला किया तो दूसरे पक्ष ने हरीनगर के पास प्रवीण पर हमला कर दिया। हालांकि अभी किसी भी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
बाइट-संजीव कुमार,डीएसपी
बाइट-डॉ अनिमेश यादव,प्राइवेट अस्पताल
रेवाड़ी – 4 जुलाई
रेवाड़ी सी आई ए थर्ड पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी
पुलिस ने दो आरोपियों को किया काबू ,
दिसंबर 2022 में सुलखा गांव में मिला था महिला का शव ,
गला घोंटकर की गई थी हत्या, फिर चेहरे को पत्थर से कुचला गया था,
पति को छोड़कर दूसरे युवक दीपक के प्यार में अंधी थी मृतका ,
दीपक ने शादी के लिए महिला को बुलाया था , फिर मौत के घाट उतारा ,
सीआईए 3 पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी,,,
एंकर – कहते हैं अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो कानून के लंबे हाथ एक न एक दिन उसकी गर्दन तक पहुंच ही जाते हैं और इसी क्रम में दिसम्बर 2022 में हुई एक 26 वर्षीय महिला की हत्या कर उसके शव को रेवाड़ी के गांव सुलखा नहर के पास फेंक दिया गया था और पहचान मिटाने के लिये मृतका के चेहरे को पथरों से कुचल दिया गया और अब करीब छह महीने बाद रेवाड़ी की सी आई ए थर्ड पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दिव्या नाम की 26 वर्षीय महिला जोकि शादीशुदा थी और रेवाड़ी से सटे खुशखेड़ा में की एक कम्पनी में कार्यरत थी। कुछ समय बाद दिव्या के सम्बंध भौडकलां के दीपक से बन गए जो कम्पनी में बतौर बस चालक था। दिव्या के सम्बंध अपने पति से अच्छे नहीं थे जिस कारण वह दीपक के साथ रहने लगी और गर्भवती हो गई। जब दिव्या ने दीपक से उसके वादे अनुसार शादी करने की बात कही तो वह आनाकानी करने लगा।
यह पूरा वाक्या दीपक ने अपनी बस पर बतौर परिचालक काम करने वाले नरेंद्र को बताई और उसे दो लाख रुपये देने का लालच देकर दिव्या को रास्ते से हटाने की बात कही तो नरेंद्र मान गया। इसके बाद दिसम्बर 2022 की शाम दीपक ने दिव्या को नरेंद्र के साथ मोटरसाइकिल पर कोर्ट आने के लिए कहा और वह नरेंद्र के साथ आ गई लेकिन कोर्ट जाने की बजाए नरेंद्र उसे रेवाड़ी के गांव सुलखा ले आया और सुनसान जगह देखकर नरेंद्र ने उसकी हत्या कर दी और शिनाख्त न हो सके इसलिए पथरों से उसका चेहरा कुचल दिया और फरार हो गया। अब छह महीने बाद पहले दीपक को ओर फिर नरेंद्र को गिरफ्तार किया गया तो पूरी वारदात से पर्दा उठ गया।
बाइट – संजीव कुमार पुलिस उपाधीक्षक रेवाड़ी।

Subscribe to my channel


