LIVE TVदेशमहेंद्रगढ़विश्वशिक्षास्वास्थ्यहरियाणा

आज गांव अटाली में 9वें अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा 

 

नारनौल 21जून

आज़ राजकीय माध्यमिक विद्यालय अटाली के प्रांगण में गांव वालों वह अध्यापकों के पूरे स्टाफ की अध्यक्षता में 9वा विश्व योग दिवस पर योगा प्रोटोकॉल अभ्यास करवाया गया इस दौरान योग आसन के साथ विधार्थियों को अष्टांगयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

ओमप्रकाश हेड मास्टर छापड़ा सलीमपुर ने विधार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि योग दिवस 2023 की थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग’ है। वसुधैव कुटुंबकम का अर्थ है- धरती ही परिवार है। इस थीम का मतलब धरती पर सभी लोगों के स्वास्थ्य के लिए योग की उपयोगिता से है और सम्पूर्ण विश्व की मानवता को आपस में योग से जोड़ना है।उन्होंने बताया कि योग तनाव से राहत देता है और बेहतर नींद लाता है, भूख और पाचन को बढ़ाता है। यह दिमाग को हमेशा शांत रखता है। उन्होंने बताया कि योग न केवल हमारे शरीर की मांसपेशियों को अच्छा व्यायाम देता है, बल्कि यह हमारे दिमाग को शांत रखने में भी मदद करता है। योग शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है। उन्होंने ने सभी विद्यार्थियों को योग जागरूकता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। इस दौरान सैकड़ों विद्यार्थियों के साथ समस्त स्टाफ सदस्यों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दिया। इस मौके पर गांव के सभी बड़े बुजुर्ग व स्कूल के सभी अध्यापक गण मौजूद थे

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button