थाना मितौली पुलिस ने बिना लाइसेन्स विस्फोटक पदार्थ बेचने के सम्बन्ध में 01 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार
* जनपद खीरी दिनांक 22.06.2023*
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध क्रिया-कलापों व बिना लाइसेन्स विस्फोटक पदार्थ बेचने की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 22.06.2023 को थाना मितौली पुलिस द्वारा अभियुक्त मौ0 इस्माइल पुत्र सरफुद्दीन निवासी कस्बा व थाना मितौली जनपद खीरी को धारा 5/9 (ख) विस्फोटक अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 267/23 धारा 5/9 (ख) विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
मौ0 इस्माइल पुत्र सरफुद्दीन निवासी कस्बा व थाना मितौली जनपद खीरी
*बरामद विस्फोटक पदार्थ का विवरण-*
पटाके मुर्गा छाप-15 अदद, स्काई सोर्ट-02 अदद, चिटस्वरम कम्पनी-12 सोर्ट, 02 अदद 4 सोर्ट 01 अदद सुपरीम कम्पनी, साँप पटाका 02 अदद छोटे 02 अदद बडे, मुर्गा छाप लडी 02 अदद छोटी व 02 अदद बडी, डिगब्लू 10 अदद कुल 38 सील अदद डिब्बे (गत्ते)
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 शिवकुमार
2. का0 रेहान अली
3. का0 ऋषभ सिंह